Chhattisgarh Naxal Attack: बीजापुर हमले का जवानों ने लिया बदला, 8 नक्सलियों को मार गिराया

Chhattisgarh Naxal Attack: सुरक्षाबलों ने बीजापुर में 8 नक्सलियों को मार गिराया है.

By ArbindKumar Mishra | February 1, 2025 6:00 PM
an image

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में 8 माओवादियों को मार गिराया. पुलिस के अनुसार बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कुछ दिनों पहले बीजापुर में ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें 8 जवान शहीद हुए थे और एक ड्राइवर की भी जान गई थी.

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने की गोलीबारी

गंगालूर में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उसी दौरान शनिवार को सुबह 8.30 बजे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें 8 नक्सलियों को मार गिराया.

30 जनवरी को 9 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कुल 52 लाख रुपये के इनामी 9 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया था. कलमू मंगड़ू (30), माड़वी बुधरी (25), समीर उर्फ मिडियम सुक्का (22), रजनी उर्फ राजे (20), शांति कवासी (18), मड़कम सोमड़ी (25), नुप्पो नरसी (22), मड़कम हिड़मे (21) और नुप्पो हुंगी (50) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, गरियाबंद में हथियारों का जखीरा बरामद

Exit mobile version