Krishak Unnati Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख किसानों को दिया गिफ्ट, बैंक अकाउंट में 13 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Krishak Unnati Yojana: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने 25 लाख किसानों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार को किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘कृषक उन्नति योजना’ की शुरुआत की और राज्य के 24,75,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में 13,320 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर किए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2024 10:16 PM
an image

Krishak Unnati Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, आज वह शुभ दिन है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक खातों में 13,320 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया गया. साय ने कहा, आज के कार्यक्रम में 24,75,000 से अधिक किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है. इनमें से 24,72,000 वे किसान हैं, जिन्होंने इस साल धान बेचा था. उन्हें 13,289 करोड़ रुपये के अंतर की राशि का भुगतान किया गया है. इसी तरह 2,829 धान बीज उत्पादक किसानों को भी बीज निगम के माध्यम से अंतर राशि 31 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 लाख किसानों को बोनस का लाभ दिया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, हमारी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर दो साल के बकाया धान बोनस 3,716 करोड़ रुपये का अंतरण भी किसान भाइयों के खातों में कर दिया है. 13 लाख से ज्यादा किसानों को बोनस का लाभ मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर गरीबों के लिए 18 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा. सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में इस बारे में निर्णय ले लिया और अप्रैल से तेज गति से मकान बनने शुरू होंगे.

महतारी वंदन योजना की शुरुआत भी हो गई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने कहा, मोदी जी ने महिलाओं को महतारी वंदन योजना शुरू करने की गारंटी दी थी. यह योजना भी शुरू हो चुकी है. 10 मार्च को प्रधानमंत्री जी के करकमलों से राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं और बहनों के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी गई है.

Exit mobile version