Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी तथा दिग्विजय सिंह की आलोचना की और कहा कि उनका यह कदम पूरी तरह वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित था. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने करीब 70 सालों तक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की उपेक्षा की लेकिन पीएम मोदी ने इसे वास्तविकता बनाकर 22 जनवरी को सपना साकार कर दिया.
कांग्रेस पर शाह ने किया हमला
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 23 साल तक पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. लेकिन, उनके खिलाफ 25 रुपये का भी आरोप नहीं लगा. वहीं, एक ऐसा नेता जिसने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल एंड कंपनी ने भगवान महादेव के नाम पर घोटाला किया.
बीजेपी ने किया छत्तीसगढ़ का गठन- शाह
अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के गठन के खिलाफ थी, बीजेपी नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया. उन्होंने कहा कि 20 साल के भीतर ‘बीमारू’ छत्तीसगढ़ बन गया. बीजेपी सरकार ने विकसित किया छत्तीसगढ़.
वोट बैंक के कारण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए राहुल-दिग्विजय- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी तथा दिग्विजय सिंह की जमकर आलोचना की. शाह ने कहा कि उनका यह कदम पूरी तरह वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित था. शाह ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह अयोध्या में रामलला की मूर्ति के अभिषेक में क्यों शामिल नहीं हुए? क्योंकि वे अपने वोट-बैंक से डरते हैं और इसलिए, उन्हें कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए. खिलचीपुर कस्बे में चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने यह बात कही. खिचलीपुर में बीजेपी सांसद रोडमल नागर का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे उन लोगों को कभी माफ न करें, जिन्होंने अयोध्या में मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया.
सात मई को होगा तीसरे चरण का चुनाव
अमित शाह ने मंच से बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवाद को खत्म कर दिया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए दावा किया कि दिग्विजय सिंह की सलाह पर राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में एक वादा शामिल किया कि अगर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्र में सत्ता में आई तो वह देश में पर्सनल लॉ लागू करेगी. अमित शाह ने भगवा रंग को आतंकवाद से जोड़ने के लिए दिग्विजय सिंह की आलोचना की. बता दें, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राजगढ़ समेत आठ अन्य लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान होगा. भाषा इनपुट से साभार