Loading election data...

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मचाया तांडव, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में रविवार सुबह तीन नक्सली मारे गए. कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी तभी कोयलीबेड़ा क्षेत्र के एक जंगल में यह मुठभेड़ हुई.

By Agency | February 26, 2024 10:28 AM

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक ‘प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) में रविवार को विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक हेड कांस्टेबल शीहद हो गए.

Naxal Attack: गश्ती में निकले थे सीएएफ के जवान

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल पदमपारा गांव के पास दोपहर करीब 3.30 बजे घटी. सीएएफ का एक दल इलाके में नियंत्रण हासिल करने के अभियान पर निकला हुआ था. उन्होंने कहा कि बेचापाल पुलिस शिविर से कुतुलपारा गांव की तरफ यह अभियान शुरू किया गया था. अधिकारी ने बताया कि जब यह दल शिविर के पास पहुंचा, तो सीएएफ की 19वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव का पैर गलती से प्रेशर आईईडी पर पड़ गया और विस्फोट होने से उनकी मृत्यु हो गई. अधिकारी के अनुसार, शहीद जवान के शव को मिरतुर भेज दिया गया और इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

Naxal Attack: मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

इससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में रविवार सुबह तीन नक्सली मारे गए. कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी तभी कोयलीबेड़ा क्षेत्र के एक जंगल में यह मुठभेड़ हुई. अब तीन नक्सलियों के शव और दो हथियार बरामद किए गए हैं.

सुकमा में भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 24 फरवरी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर डीआरजी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था. सुरक्षाबल के जवान जब बुर्कलंका गांव के करीब पहुंचे तब नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब एक नक्सली का शव बरामद किया गया.

Also Read: पिछली कांग्रेस सरकार ने हमें गरीबों के घर बनाने से रोका, छत्तीसगढ़ के लोगों से बोले पीएम मोदी

Next Article

Exit mobile version