Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी.
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 9 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं.
छत्तीसगढ़ में कहां हुई मुठभेड़?
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पी ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी दी कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे दल का नक्सलियों से सामना हुआ. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
छत्तीसगढ़ में कितने नक्सली मारे गए?
आईजीपी सुंदरराज पी ने बताया कि क्षेत्र में पश्चिम बस्तर मंडल इकाई से संबंधित नक्सलियों की मौजूदगी के बारे गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बाद डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था. काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद तलाशी अभियान में 9 नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए.
छत्तीसगढ़ में इस साल कितने नक्सली मारे गए?
सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत 7 जिले आते हैं. पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है.
(इनपुट पीटीआई)
(इनपुट पीटीआई)
Read Also : Anti Naxal Operation: सारंडा में 75 से ज्यादा नक्सली, तेज होगा पुलिस का अभियान