Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के खतरनाक प्लान पर पानी फेर दिया है. नक्सली एक और आईईडी विस्फोट की पूरी तैयारी कर चुके थे. नक्सलियों ने बेलपोचा के पास कोंटा गोलापल्ली रोड पर 10 किलो का आईईडी विस्फोटक प्लांट किया था. नक्सलियों के खतरनाक प्लान पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है. इसके बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में डिमाइनिंग और सर्चिंग अभियान पर लगे हुए हैं.
टल गया बड़ा हादसा
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को कोंटा-गोलापल्ली रोड पर बेलपोच्चा गांव के पास सीआरपीएफ और जिला पुलिस के एक दल ने विस्फोटक बरामद किया. बारूदी सुरंगों को हटाने की कवायद के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी को देखा, जिसके बाद उसे बरामद कर नष्ट कर दिया गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. नक्सली सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाते हैं.
सोमवार को नक्सलियों ने किया था विस्फोट
इससे पहले सोमवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का एक वाहन नक्सलियों के लगाए विस्फोट में उड़ गया था. इस घटना में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे. साथ ही वाहन चालन भी मारा गया था. विस्फोट इतना खतरनाक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गये थे. सोमवार का हमला बीते 10 सालों में नक्सलियों की ओर से किया गया सबसे बड़ा हमला था. हमले के लिए नक्सलियों ने 70 किलोग्राम के बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया था.
बोले सीएम विष्णु देव साय- व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत
जवानों की शहादत राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम राज्य में शांति स्थापित करने में सफल होंगे. सीएम साय ने यह बात मंगलवार को जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान कही. मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.