16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बोलपुर में विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन

यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए हिडको कंपनी को करीब 600 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. बुनियादी ढांचा नहीं होने पर भी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कोरोना के माहौल में ही पठन-पाठन शुरू हो गया था. फिलहाल स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों बांग्ला, अंग्रेजी, इतिहास और गणित में पढ़ाई चल रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दो दिवसीय दौरे के क्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलपुर के रायपुर-सुपुर क्षेत्र के शिबपुर मौजा में लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में बनाये गए विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का उद्घाटन रविवार को सिउड़ी के चांदमनी प्रशासनिक सभा से करेंगी. बताया जाता है की वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय की घोषणा की थी. बुनियादी ढांचा नहीं होने पर भी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कोरोना के माहौल में ही पठन-पाठन शुरू हो गया था. फिलहाल स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों बांग्ला, अंग्रेजी, इतिहास और गणित में पढ़ाई चल रही है. विश्व भारती के पूर्व कार्यवाहक कुलपति स्वपन दत्ता इस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने थे.विश्वबांग्ला का निर्माण कार्य उन्हीं के काल में प्रारम्भ हुआ था.

यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए करीब 600 करोड़ रुपये किये गये आवंटित

बताया जाता है की इस यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए हिडको कंपनी को करीब 600 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. विश्व विद्यालय में महिला छात्रों के लिए पहले से ही दो अलग छात्रावास, संकाय आवास, इनडोर आउटडोर खेल का मैदान, 600 सीटर एम्फीथिएटर, केंद्रीय पुस्तकालय, प्रशासन भवन, एक कैंटीन का काम पूरा हो चुका है. बेहतर कैंपस मिलने से यूनिवर्सिटी के छात्र और प्रोफेसर उत्साहित हैं. विश्व भारती विश्वविद्यालय के बाद बोलपुर में विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय मिलने से जिलेवासी खुश हैं. बताया जाता है की स्थायी अध्यापकों की अनुपलब्धता के कारण विजिटिंग फैकल्टी और गेस्ट लेक्चरर छात्रों को पढ़ा रहे हैं. चार विभागों में कुल 30 लोग शिक्षण से जुड़े हैं.

भगवानगोला से तृणमूल विधायक इदरीश अली का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

राज्यपाल की मिली सहमति से भविष्य में 25 पाठ्यक्रम और किए जाएंगे शुरू

विद्यार्थियों की संख्या भी कम नहीं है. चार विभागों में लगभग 500 छात्र पढ़ रहे हैं. बताया जाता है की उद्घाटन के बाद जल्द ही राज्यपाल की मिली सहमति से भविष्य में 25 पाठ्यक्रम और शुरू किए जाएंगे. परिणामस्वरूप, छात्रों को बहुत लाभ होगा .इस दिशा में मुख्य रूप से ललित कला, फिल्म अध्ययन, विदेशी भाषाएँ, मत्स्य पालन, चिकित्सा विषय को जोड़ा जा सकता है. रवीन्द्रनाथ टैगोर को विशेष सम्मान देने के लिए टैगोर अध्ययन केंद्र भी शुरू किया जाएगा. इस विश्व विद्यालय में विदेश से छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अध्ययन करेंगे. इस विश्व बांग्ला विश्व विद्यालय को लेकर बोलपुर के लोगों में भी काफी उत्साह है. हालांकि दूसरी ओर शिबपुर मौजा के कृषि भूमि मालिक अब भी नाराज है की उन्होंने इस भूमि को उद्योग हेतु दिया था लेकिन मुख्यमंत्री यहां अन्य योजनाओं को स्थापित कर दी है.

Mamata Banejee : ममता बनर्जी 1 मार्च से 21 लाख लोगों को देंगी मनरेगा का फंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें