चिराग पासवान जमुई सीट छोड़ गए लेकिन रह गयी ये कसक, बताया किस भरोसे पर अपने बहनोई को सौंपा टिकट..
चिराग पासवान ने जमुई सीट को लेकर अपनी कसम जाहिर की है. जानिए नए उम्मीदवार पर क्या बोले..
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है और अब उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. जदयू और भाजपा के बाद अब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) ने भी अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. चिराग पासवान ने इसबार जमुई के बदले हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है जबकि जमुई सीट से भी अब उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं. जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती एनडीए की ओर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बुधवार को अरुण भारती को टिकट देने के बाद चिराग पासवान ने उनके समर्थन में अपील की. इस दौरान चिराग ने अपनी कसक भी खुलकर बतायी.
अरुण भारती बने जमुई से NDA के उम्मीदवार
लोजपा (रामविलास) ने अरुण भारती को जमुई से उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान ने अरुण भारती को सिंबल थमाया. अरुण भारती चिराग पासवान के सगे बहनोई हैं. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अरुण भारती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा कि मैं पापाजी(रामविलास पासवान) के द्वारा दिखाए पद चिन्हों पर आगे बढूंगा और चिराग जी के नेतृत्व में पीएम मोदी के लिए अबकी बार 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा. जमुई के विकास के लिए सदा तत्पर रहूंगा.
चिराग ने जमुई को लेकर कसक जाहिर की..
इधर, बुधवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा में एनडीए के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अरुण भारती भी शामिल हुए. चिराग पासवान ने वादा किया कि उनके बहनोई अरुण भारती उनसे बेहतर सांसद जमुई के लिए साबित होंगे.
चिराग ने बतायी अपनी व्यथा..
चिराग पासवान ने जमुई को लेकर अपनी एक कसक भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ सालों में पार्टी और परिवार की बड़ी जिम्मेदारियों में उलझ गया. जो समर्पण भाव के साथ मैं 2014 में आया, उस भाव को तो रखा लेकिन संभवत: अपनी चीजों में इतना उलझा रहा कि जितना समय देना चाहिए था वो नहीं दे सका.
अपने बहनोई पर अब चिराग को भरोसा..
चिराग पासवान ने कहा कि मैं पार्टी परिवार सबकी जिम्मेवारी निभाउंगा. अरुण भारती के लिए चिराग ने कहा कि इन्हें मैंने कह दिया है कि आपको तमाम जिम्मेवारियों से मुक्त कर दूंगा. आप सिर्फ जमुई के लिए काम करें. घर-घर जाना है और बचे हुए काम करना है. मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्या को अरुण भारती संसद में उठाएंगे.