CM Arvind Kejriwal: 16 मार्च को पेश होने की अगली तारीख, कोर्ट से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- अगली बार खुद आऊंगा

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए. गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में बार- बार समन मिलने के बाद भी केजरीवाल हाजिर नहीं हो रहे थे जिस पर दिल्ली की […]

By Pritish Sahay | February 17, 2024 2:24 PM

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए. गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में बार- बार समन मिलने के बाद भी केजरीवाल हाजिर नहीं हो रहे थे जिस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि सीएम को हाजिर होना होगा. दरअसल ईडी के बार- बार समन भेजने के बाद भी सीएम केजरीवाल कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे जिस पर ईडी ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि उन्हें पेशा का निर्देश दिया जाए. इसपर कोर्ट ने ईडी को बताया कि केजरीवाल के वकील पहले ही पेश की बात कह चुके हैं.

कोर्ट ने मंजूर किया सीएम केजरीवाल की अर्जी


दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को आज यानी 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए. सीएम केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार के बजट सत्र और विश्वास प्रस्ताव के कारण वो वह पेश नहीं हो पा रहे हैं. कोर्ट ने इस अर्जी को मंजूर कर लिया और व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी. इसके बाद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए.

16 मार्च को पेश होंगे सीएम केजरीवाल


सीएम अरविंद केजरीवाल अब 16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे.सीएम केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि मुख्यमंत्री अगली तारीख पर प्रत्यक्ष तौर पर पेश होंगे. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 मार्च निर्धारित की है. गौरतलब है कि कि ईडी बीते दिनों अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जानबूझकर समन का पालन नहीं कर रहे हैं और बेवजह के बहाने बना रहे हैं. बता दें. ईडी ने समन का पालन नहीं करने पर केजरीवाल के खिलाफ तीन फरवरी को एक नयी शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ईडी को पत्र लिखकर जारी किए गए समन को  गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित करार दिया था. भाषा इनपुट के साथ

Farmer Protest 2.0: किसानों का जारी है आंदोलन, रविवार को केंद्रीय मंत्रियों साथ फिर होगी वार्ता, क्या इस बार बनेगी बात..!: CM Arvind Kejriwal: 16 मार्च को पेश होने की अगली तारीख, कोर्ट से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- अगली बार खुद आऊंगा

Next Article

Exit mobile version