Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की दूसरी याचिका को भी खारिज कर दिया है. आज यानी बुधवार को कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए उनकी हफ्ते में पांच बार वकीलों से मुलाकात की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी दायर याचिका को भी खारिज कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी
बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी मामले में राहत नहीं मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को अवैध करार नहीं दिया. इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बनाया.