Loading election data...

सीएम चंपाई सोरेन की सरायकेला को 356 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात, बोले पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधक

Champai Soren: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला को 356 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई में पैसा कभी बाधक नहीं बनेगा.

By Guru Swarup Mishra | March 7, 2024 8:56 PM
an image

सरायकेला: सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला को 356 करोड़ से अधिक की सौगात दी. उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 2 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया. उज्जैनपुर से अवलाटाड़ एवं उज्जैनपुर से चमारु तक खरकई एवं संजय नदी के तट पर एफलक्स बांध का निर्माण कार्य एवं भीमखान्दा माइक्रो लिफ्ट भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. आदिवासी-मूलवासी को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पढ़ाई के लिए रुपया कभी बाधा नहीं बनेगा. गम्हरिया प्रखंड स्थित खरकई गंजिया बराज में वे विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे.

75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी में प्राथमिकता
सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले को 84 योजनाओं की सौगात दी. इनमें 11 योजनाओं का उद्घाटन और 73 योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके तहत 356 करोड़ 27 लाख 28 हजार रुपए खर्च होंगे. उद्घाटन योजनाओं की कुल राशि 28 करोड़ 25 लाख 32 हजार 9 सौ रुपए और शिलान्यास योजनाओं की राशि 328 करोड़ 1 लाख 95 हजार है. जनसभा में सीएम ने कहा कि राज्यवासियों के आर्थिक, शैक्षणिक तथा सामाजिक विकास के लिए सरकार संकल्पित है. शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता. जनजातीय भाषा के लिए प्राथमिक स्तर पर शिक्षक की बहाली होगी. पाइपलाइन का जाल बिछेगा. हर खेत तक पानी पहुंचाना उनकाक लक्ष्य है. 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी.

सीएम चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर में मेधा डेयरी प्लांट की रखी आधारशिला, बोले झारखंड को दूध उत्पादन में बनाएंगे आत्मनिर्भर

जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग हो रहे लाभान्वित
मुख्यमंत्री चंपाई सोपेन ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्यवासी लाभान्वित हो रहे हैं. झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है. रोजगार सृजन योजना के तहत सरकार स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध करा रही है. हर तरह के व्यवसायिक कार्य के लिए लोन दिया जा रहा है. अब सरकार ने 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी महिलाओं के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 50 साल की उम्र के लोग भी ले सकेंगे. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, पुरानी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना समेत अन्य योजनाओं की शुरुआत की गयी है. इससे झारखंड की तस्वीर बदल रही है.

झारखंड : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 2,454 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

झारखंड में पाइपलाइन का बिछेगा जाल
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में आज सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया. इस राज्य के किसानों को सशक्त बनाना है. किसान अच्छे से खेती कर अपनी उन्नति कर सकें एवं राज्य की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार झारखंड के किसानों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रही है. हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में छोटे-बड़े सभी वर्ग के किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए. सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर करने के उद्देश्य से पिछले दिनों संताल, पलामू तथा कोल्हान प्रमंडल में पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर मंत्री बादल, विधायक दशरथ गागराई, सबिता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग नागेश मिश्रा, प्रशासक स्वर्ण रेखा परियोजना मंजूनाथ भजन्त्री, जिले के उपायुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version