Loading election data...

सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह को 639 करोड़ की मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की दी सौगात, बीजेपी पर साधा निशाना

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गिरिडीह पहुंचे. उन्होंने 639 करोड़ की मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की सौगात दी. इस दौरान वे बीजेपी पर जमकर बरसे.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2024 7:01 AM
an image

पीरटांड़ (गिरिडीह)भोला पाठक/मृणाल: सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह को 639 करोड़ की मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की सौगात दी. वे रविवार को गिरिडीह जिले के मधुबन पहुंचे. पारसनाथ पर्वत स्थित मांझीथान में उन्होंने पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद मांझी हड़ामों को सम्मानित किया गया. सीएम पूजा करने के बाद मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान पहुंचे. उन्होंने 639 करोड़ की लागत से पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

तत्कालीन हेमंत सरकार ने किया था राज्य का विकास
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग होने के साथ ही बीजेपी के नेतृत्व की सरकार चली गयी. पीरटांड़ दिशोम गुरु शिबू सोरेन की संघर्ष भूमि रही है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने कभी भी ऐसी योजनाओं के बारे में नहीं सोचा. बीजेपी ने हमेशा झारखंड की जनता को गुमराह किया. बीजेपी की सरकार के विरोध में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमलोगों ने लड़ाई लड़ी. झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी. कोरोना के कारण काम करने का कम समय मिला. बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड का विकास किया. पीरटांड़ के खेतों को हमेशा पानी देंगे. पीरटांड़ के किसानों को स्वावलंबी बनाएंगे. अब किसान एक फसल पर निर्भर नहीं रहेंगे. डीवीसी जैसी बड़ी कम्पनियों ने झारखंड की जमीन, पानी, कोयला आदि का उपयोग किया, लेकिन झारखंड के किसानों के बारे में किसी ने नहीं सोचा. गांव के इलाकों में आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है. मधुबन की धरती पर बड़ी-बड़ी इमारत बन गयी, लेकिन यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति नहीं सुधर सकी. झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में जाया जाएगा.

बीजेपी ने झारखंड को ठगा है
झारखंड में विकास देखकर बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. जांच एजेंसी पर सवाल खड़ा करते हुए चम्पाई सोरेन ने कहा कि किसी एक पार्टी के इशारे पर जांच एजेंसी काम नहीं करे. हर गांव से सड़क से जोड़ा जा रहा है. बीजेपी ने अपने कार्यकाल में केवल वादा किया, लेकिन धरातल पर कार्य नहीं हुआ. बीजेपी ने हमेशा से झारखंड को ठगने का काम किया है.

डेढ़ साल पहले विधायक ने दी थी जानकारी
जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने जल संसाधन विभाग के कार्यालय में आकर पीरटांड़ के किसानों की समस्याओं की जानकारी दी थी. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा था कि पीरटांड़ में अगर सिंचाई की व्यवस्था हो जाए तो पीरटांड़ से पलायन रुकेगा. विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को गंभीरता से लिया. काफी अध्ययन के बाद लगभग 639 करोड़ की डीपीआर बनी.



बड़ा पंप हाउस बनेगा
बराकर नदी के पास एक वीयर बनेगा जो नए टेक्नोलॉजी से बनेगा. बड़ा पम्प हाउस बनेगा. भूमिगत पाइप से अलग अलग स्थानों में पानी भेजा जाएगा. सब पीरटांड़ की 17 पंचायत के 165 गांवों के खेतों व तालाबों तक पानी पहुंचाया जाएगा. अध्ययन में पता चला कि तालाबों में लंबे समय तक पानी नहीं रहता है. इस योजना से 116 नया तालाब बनेगा, जिसमें कभी पानी नहीं सूखेगा. अब पीरटांड़ की मछली दूसरे प्रदेश में जाएगी.

पीरटांड़ के लिए ऐतिहासिक दिन
सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आज पीरटांड़ के लिए ऐतिहासिक दिन है. पीरटांड़ के सुदूर गांवों में बसने वाले लोग एक ही फसल पर निर्भर रहते थे. इसके कारण लोग पलायन करते थे. ससमय यह योजना धरातल में उतर जाए तो पीरटांड़ प्रखंड विकसित प्रखण्ड में गिना जाएगा. एक एक हेक्टेयर 116 तालाबो के निर्माण से सिंचाई और मत्स्य पालन भी होगा. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन आदि के प्रति आभार व्यक्त किया.

165 गांवों तक पहुंचेगा पानी
जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि पीरटांड़ में आने का पहला अवसर है. बचपन से पीरटांड़ कैसा है का ख्याल आता था. दिशोम गुरु शिबु सोरेन का पीरटांड़ से गहरा नाता रहा है. रात्रि पाठशाला में दिशोम गुरु शिबू सोरेन पीरटांड़ के लोगों को जागरूक कर रहे थे. कैसे हमारा परिवार विकसित होगा, शिक्षित होगा इसकी चर्चा करते थे. जल, जंगल, जमीन बचाने एवं हर खेत तक पानी कैसे पहुंचे इस पर चर्चा करते रहते थे. दिशोम गुरु कहते थे कि खेत-खलिहान ही हमलोगों का मूलधन है. पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से लगभग 8000 हेक्टेयर से अधिक जमीन सिंचित होगा. 165 गांवों तक पानी पहुंचेगा. मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि अगर सोच और विचार अच्छा हो तो सबकुछ अच्छा होता है.

लघु फ़िल्म के जरिए दी गयी जानकारी
पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के शिलान्यास के अवसर पर एक लघु फ़िल्म के माध्यम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. कैसे पीरटांड़ की कुम्हरलालो पंचायत के दुधनिया गांव स्थित बराकर नदी से पीरटांड़ के 17 पंचायतों के 165 गांवों के लगभग 8000 हेक्टेयर से अधिक जमीन को सिंचित किया जाएगा. मौके पर सचिव अरवा राजकमल, प्रशांत कुमार, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद हैं.

Exit mobile version