बिहार: पप्पू यादव और तेजस्वी ने एक-दूसरे को घेरा, सीएम नीतीश की रैली से चढ़ेगा पूर्णिया का चुनावी पारा
पूर्णिया का चुनावी पारा अब और चढ़ने लगा है. पप्पू यादव और तेजस्वी ने एक दूसरे को घेरा है. जानिए क्या है माहौल..
बिहार में सीमांचल की तीन सीटों पर दूसरे फेज में मतदान होना है. पूर्णिया संसदीय सीट की लड़ाई इस बार सुर्खियों में बनी हुई है. एकतरफ जहां जदयू के उम्मीदवार मैदान में हैं तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग के विवाद के बाद राजद की ओर से बीमा भारती और कांग्रेस नेता पप्पू यादव भी उम्मीदवार बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को कटिहार और पूर्णिया में जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा कर रहे हैं. वहीं पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
पप्पू यादव ने तेजस्वी पर साधा निशाना..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया में भी मतदान होना है. पत्रकारों से बातचीत में पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को घेरा. पप्पू यादव ने सवाल किए कि तेजस्वी यादव को ये बताना चाहिए कि वो दो बार डिप्टी सीएम रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल के लिए क्या किया. आपके पास पांच विभाग रहे. पूर्णिया के कितने लोगों को नौकरी दी. 5 साल में वो कितनी बार कोसी-सीमांचल आए. उनकी कोई भूमिका पूर्णिया में नहीं रहती.
नीतीश कुमार की पूर्णिया में जनसभा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए के जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पूर्णिया के बनमनखी अंतर्गत सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आज दिन के 12:55 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा करेंगे. पूर्णिया संसदीय सीट के लिए यह मुख्यमंत्री का पहला चुनावी कार्यक्रम है. उनके पहले पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं.
तेजस्वी ने पप्पू यादव पर साधा निशाना..
इधर पूर्णिया के जानकीनगर स्थित ठाकुर उवि खूंट के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को पूर्णिया संसदीय सीट के लिए पहली जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और पप्पू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी व लालूजी ने कभी एक अपशब्द नहीं बोले. भाजपा के एजेंट हमलोगों को कितना अपशब्द बोलते रहते हैं. चाल-चरित्र पहचानते हैं. जो कहते थे तेजस्वी अगर चुनाव जीत जायेगा तो सन्याय ले लेंगे, कसम खानेवाले आज खड़े हैं, 2020 के चुनाव में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनकर घूम रहे थे, भाजपा के पैसा से हेलीकॉप्टर से दौरा कर रहे थे. सारा हेलीकॉप्टर का बिल है मेरे पास. अब तो खुलकर कह रहे हैं आरएसएस भाजपा हमको मदद कर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में दो ही खेमा है. इधर-उधर बंटना नहीं है. लालूजी को ताकत दीजिये, हमलोग भाजपा को पटकनी देंगे.