Cock fighting: सिदगोड़ा निवासी रंजीत कुमार के मुर्गे ने कमेटी के बाजी मुर्गा को हराया
Cock fighting: जमशेदपुर के सोनारी दाेमुहानी में अगहन संक्रांति के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मुर्गा पाड़ा का शनिवार को शुभारंभ हुआ. 14 से 16 दिसंबर तक मुर्गा लड़ाने के शौकीनों व प्रेमियों की धूम रहेगी.
Cock fighting: जमशेदपुर के सोनारी दाेमुहानी में अगहन संक्रांति के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मुर्गा पाड़ा का शनिवार को शुभारंभ हुआ. 14 से 16 दिसंबर तक मुर्गा लड़ाने के शौकीनों व प्रेमियों की धूम रहेगी. सोनारी दोमुहानी में मुर्गा लड़ाने वाले प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ दिखी. आयोजक सांस्कृतिक कला केंद्र सोनारी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 200 जोड़े मुर्गे को लड़ाया गया.
बाजी मुर्गा को हराने के लिए लगी थी होड़
मुर्गा लड़ाई में कमेटी की ओर से तीन बाजी मुर्गे पर पुरस्कार भी रखा गया था. जिसमें प्रथम पुरस्कार(7001 रुपये) के लिए रखा गया कमेटी बाजी मुर्गा को पाड़ा प्रेमी हराने में असफल रहे. द्वितीय पुरस्कार (5001 रुपये) के लिए कमेटी की ओर से उतारे गये बाजी मुर्गा को पाड़ा प्रेमी सिदगोड़ा के रहने वाले रंजीत कुमार के मुर्गे ने हरा दिया. इस तरह रंजीत कुमार को द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये प्रदान किया गया. वहीं तृतीय पुरस्कार (3001 रुपये) के लिए उतारे गये बाजी मुर्गा को पाड़ा प्रेमी हराने में असफल रहे. अगहन संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित मुर्गा पाड़ा को सफल बनाने में धनंजय महतो, पीके राय, बासु कर्मकार, उमाचरण कर्मकार, राजेश लोहार, गंगू कर्मकार, करमू हांसदा, फणी कर्मकार, सुशील कर्मकार आदि सहयोग दे रहे हैं.