पंजाब में कांग्रेस सरकार ने चार साल में कोई विकास कार्य नहीं किया : जरनैल सिंह

उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले से कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री होने के बावजूद इस क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. कैप्टन सरकार ने पिछले चार वर्षों में लोगों के लिए कोई कल्यानकारी काम नहीं किया. अब कांग्रेस निकाय चुनावों में हार के डर से गुंडागर्दी कर रही है और चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 10:38 PM

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने कैप्टन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार साल से पंजाब में कोई ढ़ंग का विकास कार्य नहीं हुआ है . कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले पंजाब के लोगों और युवाओं से कई वादे किए, लेकिन सरकार बनने के बाद सब भूल गए. जरनैल सिंह बुधवार को निकाय चुनाव प्रचार के लिए लुधियाना लिए पहुंचे. उन्होंने बस्सी पठाना, दोराहा, जगराओं और पायल में आप उम्मीदवारों के साथ रोड शो किया और लोगों से रुबरू हुए.

Also Read: Kisan Andolan Latest News : केंद्र में सत्ता परिवर्त नहीं, अपनी परेशानियों का हल चाहते हैं किसान: राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले से कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री होने के बावजूद इस क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. कैप्टन सरकार ने पिछले चार वर्षों में लोगों के लिए कोई कल्यानकारी काम नहीं किया. अब कांग्रेस निकाय चुनावों में हार के डर से गुंडागर्दी कर रही है और चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि जबर्दस्ती चुनाव जीतने के इरादे से कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों पर अपने गुंडों द्वारा हमला करवाया और हमारे उम्मीदवारों को डराया-धमकाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर परिषदों में हो रहे भ्रष्टाचार को मिटाने, अच्छी सडक़ें, नालियों, स्वच्छ पेयजल और अन्य जनहित के कार्यों को करने के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएं. इस बार पंजाब के लोगों के पास बदलाव करने का मौका है, 14 फरवरी को अपने वोट का इस्तेमाल ईमानदार और योग्य उम्मीदवारों का चुनाव करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.

Also Read: Narendra Modi New Portrait : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी तस्वीर जिसकी हो रही है चर्चा, खुद किया सोशल मीडिया पर शेयर जताया आभार

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के झूठे चुनावी वादे और जुमले को समझ चुके हैं. पंजाब के लोग आने वाले चुनाव में कैप्टन को सबक सिखाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे. पंजाब में आप की सरकार आने के साथ ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरह पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version