देवघर : झारखंड सरकार के पहले मंत्रीमंडल विस्तार में देवघर जिले से बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को पुनः मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कांग्रेस एवं झामुमो के सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आलाकमान का निर्णय सराहनीय है. नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने फिर से देवघर जिले को दो मंत्री की सौगात दिये हैं. इससे राज्य के साथ देवघर जिला का अपेक्षित विकास जारी रहेगा. बधाई देने वालों में इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, मणिकांत यादव, अवधेश प्रजापति, गणेश दास, अनुराग आनंद, महादेव पंडित, शिवशंकर मंडल, मोजीब खान, रवि बर्मा, राहुल राज, आशुतोष पासवान, धर्मेंद्र सिंह, रवि पांडेय, आफताब आलम, पीयूष झा, मुकेश यादव, मो मुशर्रफ, मकसूद आलम आदि ने भी नये मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को बधाई संदेश दिया.
कांग्रेस के खाते को भी फ्रीज करना लोकतंत्र के लिए काला धब्बालाध्यक्ष
देवघर. कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज करके केंद्र सरकार ने फिर एक बार तानाशाही रवैया अपनाया है. यह कृत्य लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है. उक्त बातें प्रेस बयान जारी कर देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कही. उन्होंने कहा कि देश के तानाशाह कांग्रेस से इतना डर गये हैं कि इसे कुचलने का हर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत देश की जनता है न कि पैसा, हमारा विश्वास यहां की न्यायपालिका पर है.अब मोदी जी को बताना पड़ेगा कि उनके पार्टी फंड में इतना पैसा कहां से आया.