केरल के मुंख्यमत्री ने बताया कैसे हार रहा है कोरोना
केरल कैसे कोरोना महामारी से लड़ने में सफल हो रहा है. उसकी रणनीति क्या रही है. केरल में कोरोना माहामारी पहले से काफी बेहतर स्थिति में है. लोगों के सेहत में सुधार हो रहा है. केरल कैसे इस महामारी से बाहर निकलने में सफल हो रहा है इस रणनीति का जानकारी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी है. उन्होंने एक वीडियो में बताया है कि कैसे लोगों की मदद से इस वायरस को हराया जा सकता है.
केरल कैसे कोरोना महामारी से लड़ने में सफल हो रहा है. उसकी रणनीति क्या रही है. केरल में कोरोना माहामारी पहले से काफी बेहतर स्थिति में है. लोगों के सेहत में सुधार हो रहा है. केरल कैसे इस महामारी से बाहर निकलने में सफल हो रहा है इस रणनीति का जानकारी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी है. उन्होंने एक वीडियो में बताया है कि कैसे लोगों की मदद से इस वायरस को हराया जा सकता है.
इस विषय में उन्होंने वीडियो में कहा, केरला के लोग एकजुट है और राज्य के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर रहे हैं. कई लोग खुद अपनी मरजी से क्वारेंनटाइन में हैं कई लोगों ने खुद हेल्पलाइन सेंटर पर फोन करके मदद मांगी. यह आम लोगों की कोशिशों की वजह से ही संभव हो सकता है आम लोगों के सहयोग से ही केरला बेहतर हो सकता है.
हम ध्यान रख रहे हैं कि लोगों के बीच संपर्क मेल मिलाप कम हो ताकि वायरस को रोका जा सके. हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट की कोशिश कर रहे हैं ताकि संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके. हमारे विशेषज्ञ संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
यह तीन रणनीति है जो काम कर रही है. हम खतरे से बाहर हैं और हमें यह व्यस्था बनाये रखने हैं. तबतक जो लोग संक्रमित हैं, जो क्वारेंनटाइन में हैं उन्हें अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए और क्वारेंनटाइन पीरियड पूरा करना चाहिए. हमें इस वायरस को हराना है.
देश में कोरोना का पहला मामला केरल से ही आया था. इस राज्य में शुरुआत में ही वायरस तेजी से फैल रहा था लेकिन केरल की रणनीति के आगे वायरस हार रहा है. कोरोना को कुछ जिलों में कैद करने के बाद पी. विजयन सरकार राज्य में लॉकडाउन से राहत दी है. ज्य के दो जिले कोट्टयम और इडुक्की को ग्रीन जोन में रखा गया है और यहां के लोगों को काफी छूट दी गयी है. यहां प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम हो रही है आंकड़ा अब सिंगल डिजिट तक रह गया. कई लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.