रांची : झारखंड में कोरोनावायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. रविवार 19 अप्रैल को सात नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें पांच रांची के हिंदपीढ़ी के हैं, जबकि एक बेड़ो और एक सिमडेगा का है. इन सात नये मरीजों को मिलाकर झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 41 हो गयी है. इसके अलावा 18 अप्रैल को बरियातू निवासी 75 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. उनकी मौत गुरुग्राम स्थित मेदांता में हुई है, इसलिए इस केस को झारखंड के आंकड़े में नहीं जोड़ा जा रहा है. इस केस को जोड़ने पर झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हो जायेगी.
झारखंड में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या दो है. अगर सेवानिवृत्त अधिकारी को भी जोड़ा जाए तो मृतकों की संख्या तीन होगी. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में एक मलेशियाई युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. वो तबलीगी जमात की सदस्य है. उसके बाद हिंदपीढ़ी को सील कर दिया गया. जो भी उस महिला के संपर्क में आये थे सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया. अब जब जांच में तेजी आयी है तो संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
31 मार्च के बाद 20 दिनों में अकेले रांची में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गयी है. इनमें से 23 मरीज कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी के हैं. हिंदपीढ़ी के 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. यह राज्य में कोरोना से दूसरी मौत थी. पहली मौत बोकारो में एक महिला की हुई थी. जो बांग्लादेश से जबलीगी जमात में शामिल होकर वापस बोकारो लौटी थी.
रविवार को रिम्स में दो पालियों में सैंपलों की जांच की गयी. पहली पाली में 93 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें 89 नेगेटिव पाये गये और चार पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, दूसरी पाली में 92 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें से 89 निगेटिव पाये गये, जबकि तीन पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह रविवार को कुल सात मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
झारखंड में कोरोना के मरीज
झारखंड – 41 (दो लोगों की मौत)
रांची – 24 (एक की मौत)
बोकारो – 09 (एक की मौत)
हजारीबाग – 02
धनबाद – 02
सिमडेगा – 02
कोडरमा – 01
गिरिडीह – 01