लोहरदगा में शादी समारोह से घर लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी को जेल, तीन भेजे गए बाल सुधार गृह

झारखंड के लोहरदगा जिले में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. वह शादी समारोह से घर लौट रही थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है, वहीं तीन नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 12, 2024 5:57 PM
an image

भंडरा (लोहरदगा): शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रही नाबालिग से झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया. पीड़िता अपने परिजनों के साथ भंडरा थाने पहुंचकर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

सामूहिक दुष्कर्म के बाद सहेली के घर चली गयी पीड़िता
बताया जा रहा है कि आठ मई की शाम भंडरा थाना क्षेत्र में विवाह समारोह चल रहा था. इसमें दो नाबालिग बहनें विवाह समारोह में शामिल होने गयी थीं. छोटी बहन पहले घर लौट गयी, जबकि बड़ी बहन कुछ देर बाद घर लौट रही थी. तभी चार युवक जबरन उसे आम बगीचा ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद नाबालिग घर वापस नहीं लौटकर अपनी सहेली के घर चली गयी.

Also Read: झारखंड के लोहरदगा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पांचों आरोपियों की तलाश में छापेमारी

भंडरा थाने में मामला दर्ज
लोहरदगा में शादी समारोह से घर नहीं लौटने पर नाबालिग के परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. दूसरे दिन नाबालिग अपनी सहेली के घर मिली. परिजनों ने उसे घर लाया. वह काफी डरी-सहमी थी. पूछताछ करने पर घटना की जानकारी उसने परिजनों को दी. परिजन उसे लेकर भंडरा थाना आये और केस दर्ज कराया.

तीन नाबालिग भेजे गए बाल सुधार गृह
इस मामले में भंडरा थाना पुलिस ने रामा उरांव के पुत्र धरमू उरांव के अलावा तीन नाबालिगों को भंडरा थाना कांड संख्या 24/2024 धारा 376 डी ,आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद एक आरोपी को लोहरदगा जेल भेज दिया, जबकि तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया.

सभी चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन
लोहरदगा के भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और एक्शन लिया. उन्होंने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक को लोहरदगा जेल भेज दिया, जबकि तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह गुमला भेज दिया.

Also Read: लोहरदगा में बकरी चराने गयी युवती लापता, शव बरामद, ग्रामीणों को दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Exit mobile version