22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जाम रहीं भागलपुर की कई सड़कें

भागलपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर स्नान करने के लिए नेपाल, यूपी, झारखंड, बिहार और मिथिला क्षेत्र के कई जिलों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह से ही श्रद्धालुओं के गंगा तट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा

प्रभात खबर टोली, भागलपुर/सुलतानगंज. माघी पूर्णिमा पर शनिवार को जिले के विभिन्न गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, मुसहरी घाट आदि स्थानों पर स्नान करने के लिए मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने मां गंगा, भगवान सूर्य आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. सुबह 10 बजे तक गंगा घाट जाने वालों मार्गों पर भीड़ की वजह से तिलकामांझी चौक, बरारी मार्ग व कचहरी चौक पर जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि, व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. माघी पूर्णिमा पर कहीं भगवान सत्यनारायण की पूजा, तो कहीं माता त्रिपुर सुंदरी की पूजा विधि-विधान से की गयी.

शिवशक्ति मंदिर में मनी त्रिपुर सुंदरी की जयंती

शहर के विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ, कुपेश्वर नाथ आदि में पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में महंत अरुण बाबा के संचालन में माता त्रिपुर सुंदरी की जयंती मनायी गयी. श्रीयंत्र का पंचामृत से अभिषेक किया गया. संध्या में दीपोत्सव हुआ.

4 बरारी पुलघाट पर माधी पुणिर्मा को लेकर गंगा स्नान करते श्र ्द्वालु
घाट पर स्नान करते श्रद्धालु

कहीं प्रतिमा स्थापित की गयी, तो कहीं अष्टयाम संकीर्तन व भंडारा का हुआ आयोजन

नया बाजार में भगवान सत्यनारायण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. माघी पूर्णिमा को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार ही सोनापट्टी में भगवान सत्यनारायण की पूजा शुरू हो गयी. इसे लेकर सोनापट्टी में घोघा के राजकुमार व टीम व सन्हौला की कीर्तन मंडली द्वारा अष्टयाम संकीर्तन हुआ. संकीर्तन का समापन भंडारा के साथ हुआ. भंडारा में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन में जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह, ललन ठाकुर, गौतम, विजय, देवराज, अरुण, जतन आदि का योगदान रहा.

साथ ही घर-घर भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना हुई. तिलकामांझी हनुमान पथ में सरिता सिन्हा व उमाशंकर सिंह ने अपने आवास पर भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना विधि-विधान से की. इस मौके पर विवेक कुमार, काजल आदि उपस्थित थे. आदमपुर चौक के समीप भी भगवान सत्यनारायण की पूजा हुई. इसमें पंडितों द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा की गयी, मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर कथा का श्रवण किया.

2 बरारी पुलघाट पर माधी पुणिर्मा को लेकर गंगा स्नान करने पहुचे श्र ्द्वालु
घाट पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

गंगा महाआरती का हुआ आयोजन

मां गंगा पूजन समिति मोहनपुर, नरगा की ओर से चैती दुर्गा स्थान परिसर में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. महंत देवनंदन दास के नेतृत्व में संपन्न गंगा महाआरती मां गंगा के पूजन से की गयी. इसके बाद सामूहिक महाआरती हुई. समिति के सचिव जवाहर लाल मंडल ने कहा कि गंगा हमारी धर्म-संस्कृति का अभिन्न अंग है. मां गंगा का हिंदू धर्म में पवित्र स्थान है. संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि गंगा की पवित्रता और निर्मलता बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. गंगा जीवन के साथ जुड़ी है. इस मौके पर महंत बौकू दास, गंगा मंडल,कुबेर कुमार, रमण कुमार, आशीष मंडल, शंकर दास, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी

सुलतानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा को लेकर शनिवार को गंगा स्नान के लिए नेपाल, यूपी, झारखंड, बिहार के कई जिला सहित मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अहले सुबह से ही भक्तों का रैला गंगा तट पर पहुंचने लगा, जो दोपहर बाद तक जारी रहा. लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा पूजा-अर्चना किया. उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ व सुरक्षित स्नान को लेकर नगर परिषद की ओर से बांस बैरिकेडिंग करायी गयी थी. नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षित गंगा स्नान को लेकर बांस बैरिकेडिंग की गयी थी.

घाट पर साफ-सफाई को लेकर विशेष इंतजाम था. कई जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मनोवांछित फल की प्राप्ति पर सैकड़ों मुंडन संस्कार कराया. गंगा में पाठी प्रवाहित किया. जगह-जगह पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. पूर्णिमा पर शनिवार को दूर दराज से आये भक्तों ने बाबा अजगैबीनाथ की पूजा की. लगभग 70 हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा में देवी-देवताओं का वास होता है. गंगा स्नान से पाप का क्षय होता है.

हजारों कांवरिया गये देवघर

पूर्णिमा पर गंगा जल भर कर मिथिला सहित आसपास क्षेत्र के कांवरिया पैदल व वाहन से देवघर को रवाना हुए. हजारों कांवरियों ने संकल्प लेकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने बाबाधाम रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें