20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSEET July 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 जून तक भरें फॉर्म

cseet july 2024 registration process begins: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई 2024 सत्र के लिए सीए फाइनल और इंटर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

CSEET July 2024 Session: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, आईसीएसआई ने सीएसईईटी जुलाई 2024 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध लिंक पा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक है. जुलाई सत्र की परीक्षा 6 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी.

CSEET July 2024 Session: पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या उसमें शामिल हो चुके हैं या समकक्ष हैं, वे सीएसईईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CSEET July 2024 Session: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर, पेज पर उपलब्ध सीएसईईटी जुलाई 2024 सत्र लिंक के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब अपने विवरण का उपयोग करके खाते में लॉगिन करें.
स्टेप 5: आवेदन पत्र भरें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

CSEET July 2024 Session: रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार का फोटो
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
जन्मतिथि प्रमाणपत्र (10वीं पास प्रमाणपत्र)
10+2 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र/हॉल टिकट (यदि उपस्थित हो)
10+2 पास प्रमाणपत्र/मार्क शीट
श्रेणी प्रमाणपत्र (शुल्क रियायत का लाभ उठाने के लिए)
पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)

आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी

CSEET July 2024 Session: जानें जरूरी गाइडलाइन्स

सभी फ़ाइलें निम्नलिखित प्रारूपों (जेपीजी, जेपीईजी, पीएनजी, जीआईएफ, बीएमपी, पीडीएफ) में से एक में मौजूद होनी चाहिए.
अधिकतम अनुमत फ़ाइल आकार 2 एमबी है.
छात्र फोटो का फाइल साइज 20kb से 50kb के बीच होना चाहिए.
छात्र के हस्ताक्षर की फ़ाइल का आकार 10kb से 20kb के बीच होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें