झारखंड: मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर ठगी करनेवाले पांच साइबर अपराधी अरेस्ट, मोबाइल व स्मार्टवॉच बरामद

Cyber Crime: झारखंड की गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को मोबाइल व स्मार्टवॉच समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | March 2, 2024 8:29 AM
an image

Cyber Crime: गिरिडीह (मृणाल)-झारखंड के गिरिडीह जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने ऐसे पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर ठगी करते थे. ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर और कुरियर सर्विस के नाम पर भी लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, बैंक पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. इस आशय की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी.

कलवा नदी के पास से साइबर अपराधी अरेस्ट
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पत्रकारों ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में तिसरी थाना क्षेत्र के किशुटांड़ का निरंजन प्रसाद यादव, भंडारी निवासी मंटू कुमार, सचिन कुमार यादव, देवरी थाना क्षेत्र के साखो निवासी चन्द्रदेव कुमार राय और बिरनी थाना क्षेत्र के पाराटांड़ का अजीत यादव शामिल है. इन सभी साइबर अपराधियों को पुलिस ने तिसरी थाना क्षेत्र के कलवा नदी के समीप से गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 13 सिमकार्ड, 01 बैंक पासबुक, 2 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड व 1 स्मार्टवॉच बरामद किया है.

Google सर्च इंजन पर फर्जी कूरियर का नंबर डाल लोगों को चूना लगाने वाले 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना
एसपी ने कहा कि साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म करने तक पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिल रही थी कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिमकार्ड का प्रयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसी सूचना के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनि ज्ञान रंजन, पुअनि गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ, दामोदर प्रसाद मेहता को शामिल किया गया.

Cyber Crime: रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले 3 साइबर आरोपी गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल समेत कई गैजेट्स जब्त

Exit mobile version