Loading election data...

Cyber Crime: रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले 3 साइबर आरोपी गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल समेत कई गैजेट्स जब्त

Cyber Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी भी करता था और साइबर ठगी भी.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 1:27 PM

Cyber Crime News| हजारीबाग, शंकर प्रसाद : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार (23 फरवरी) से खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी भी करता था और साइबर ठगी भी. हजारीबाग जिले की पुलिस ने साइबर क्राइम के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और एक दर्जन डेबिट-कम-एटीएम कार्ड जब्त किए हैं.

365 बैंक खाते की डिटेल मिली

पुलिस ने बताया कि प्रतिबिंब ऐप की सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने छापेमारी कर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से अलग-अलग कंपनी के 12 मोबाइल, 12 डेबिट-कम-एटीएम कार्ड, एक पासबुक, 3 लैपटॉप, 3 चेक बुक, एक एयरटेल फाइबर केबल और 365 बैंक खाते की डिटेल मिली है.
पकड़े गये आरोपियों में बिहार के आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिरोहसनपुर गांव निवासी विकास पाल, हजारीबाग जिले के पदमा के बिहारी गांव निवासी कुलदीप मेहता और चतरा जिले के मयूरहंड के ढेबाढौरी गांव का रोहित मेहता शामिल है.

55 हजार रुपए की अवैध निकासी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार (22 फरवरी) को बताया कि आरोपियों ने राजस्थान के बैंक के एक खाते से 55,000 रुपए की ऑनलाइन निकासी की थी. इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस को प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से मिली. एसपी ने टीम का गठन किया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Also Read : साइबर क्राइम का गढ़ बन रहा हजारीबाग का बरकट्ठा, लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर करते हैं ठगी

Cyber Crime : एसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी

एसपी के निर्देश के बाद छापामेरी दल को कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदुर सियारी गांव स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले तीन युवकों पर संदेह हुआ. पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया. कड़ाई से पूछताछ हुई, तो आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. साथ ही साइबर फ्रॉड का खुलासा भी कर दिया.

आरोपियों के मकान से मिले ये सामान

इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर हजारीबाग पुलिस की टीम उस मकान में पहुंची, जहां ये साइबर क्राइम के आरोपी रहते थे. इन्होंने बातया कि ये लोग उसी मकान से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया करते थे. साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेक बुक, पास बुक समेत अन्य सामान पुलिस की टीम ने वहां से बरामद किए.

Also Read : साइबर क्राइम : हजारीबाग के दो अपराधी गिरफ्तार

Cyber Crime : महादेव ऐप से करते थे ठगी

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गये आरोपी महादेव ऐप काउंटर चलाते थे. इसी ऐप के माध्यम से पूरे भारत से साइबर ठगी करते थे. तीनों आरोपी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सट्टेबाजी भी करते थे. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने 50 से अधिक बैंक खातों से अवैध तरीके से रुपए की निकासी कर चुके हैं. ये लोग लोगों से ठगी के पैसे अलग-अलग बैंकों में जमा करते थे.

हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में रहते थे आरोपी

आरोपी हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदुर सियारी गांव मे एक किराये के मकान मे रहकर साइबर ठगी का कार्य करता था. एसपी ने कहा कि कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर और छापेमारी दल ने प्रतिबिंब ऐप से मिली सूचना पर सक्रिय होकर तत्काल कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read : साइबर क्राइम मामले में घोरमारा के 15 युवकों को ढूंढ रही हजारीबाग पुलिस

Next Article

Exit mobile version