16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर पुलिस ने पांच वर्षो में 49 साइबर अपराधी को भेजा जेल, 2,95,66,950 रुपये रिकवरी

बिष्टुपुर साइबर पुलिस ने वर्ष 2018 से मार्च 2024 तक साइबर 49 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं साइबर पुलिस ने ठगी हुई 2,95,66,950 रुपये को रिकवर भी किया है.

Cyber ​​fraud news jamshedpur: Cyber ​​fraud होने के बाद कई बार ऐसा देखा जाता है कि ठगी के शिकार व्यक्ति समय पर थाना में कोई सूचना नहीं देते है. ऐसे में ठगी हुई रकम को वापस लाने में परेशानी होती है. बिष्टुपुर साइबर पुलिस ने वर्ष 2018 से मार्च 2024 तक साइबर 49 अपराधियों को गिरफ्तार(Arrest) कर जेल भेज चुकी है. वहीं साइबर पुलिस ने ठगी हुई 2,95,66,950 रुपये को रिकवर भी किया है. इसके बाद बचे हुए मामलों में भी साइबर पुलिस(Cyber police) अलग अलग टीम बना कर अपराधियों की गिरफ्तारी और ठगी हुई रकम को वापस लाने के लिए काम कर रही है. साइबर अपराधी पहले बैंक का अफसर बन लोगों से ठगी करते है तो कभी ज्यादा रुपये कमाने का लालच देकर लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ा रहे है. कई साइबर अपराधी सेक्सट्रॉशन कर भी लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये की ठगी करते है. डिजिटल दुनिया में अब हर लगभग काम ऑनलाइन किया जा रहा है. बैंकिंग से लेकर छोटी से छोटी चीजों की खरीदारी भी फोन के जरिए की जा रही है. ऐसे में Cyber ​​fraud भी लगातार नए- नए तरीकों से ठगी का जाल बिछाने में लगे रहते हैं. इस प्रकार के मामले अक्सर थाना में दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में साइबर थाना की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जाती है. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति अगर सही टाइम पर सभी जानकारी देते है तो पुलिस को भी रुपये को वापस लौटने में आसानी होती है.
छह वर्ष में 49 साइबर ठगों की हुई Arresting
वर्ष 2018 से मार्च 2024 तक साइबर पुलिस ने 49 साइबर ठगों की गिरफ्तारी की है. जिसमें से दो साइबर अपराधियों को वषर्स 2024 में गिरफ्तार किया गया है. वही इतने दिनों में कुल 462 केस दर्ज किया गया है. जिसमें से सोशल मीडिया के माध्यम से 73 ठगी का केस दर्ज किया गया है. जबकि 389 साइबर के अलग अलग ट्रेंड से ठगी के मामले दर्ज किये गये है. इनमें से कई केस की छानबीन अब भी की जा रही है.
सोशल मीडिया से भी हो रही है ठगी :
साइबर अपराधी एक ओर लोगों को झांसे में लेकर Cyber ​​fraud का शिकार बनाते है तो उनकी दूसरी टीम सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रकार से लोगों को ठगने का काम करते है. सोशल मीडिया facebook(एफबी) और(इंस्टाग्राम )instagram एकाउंट हैक कर उनके दोस्तों को मैसेंजर पर मैसेज कर परेशानी में फंसे होने की बात कह कर रुपये की मांग करते है. इसके अलावे फेक आइडी बना कर लोगों से दोस्ती कर प्यार मोहब्बत के झांसे में लाकर उसके साथ कई प्रकार के अश्लील वीडियो बनाते है और फिर उसे वायरल करने की धमकी देते है. ऐसे में लोग बदनामी से बचने के लिए ठगी का शिकार होते है.
रखे ध्यान :
– ठगी होने पर फौरन 1930 पर Call कर शिकायत दर्ज करायें
– ऑनलाइन ट्रेडिंग पर कभी भी ध्यान न दें
– ओटीपी या बैंक का डिटेल कभी शेयर न करें
– कभी भी गिफ्ट या ऑफर पर ध्यान न दें
– गुगल से कोई भी नंबर लेकर फोन न करें
– फोन पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या रुपये कमाने की कोशिश न करें
– बैंक फोन पर कोई भी लिंक या कागजात अपडेट करने को नहीं करता है
– अनजान नंबर से आये लिंक को ओपन न करें
वर्ष – केस – गिरफ्तारी – रिकवरी
2018 44 6 348426
2019 55 14 5139096
2020 50 18 4711531
2021 56 3 2069395
2022 110 3 7395454
2023 78 3 8435778
2024 69 2 1470270(मार्च तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें