10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हेल्लो.. आपका बच्चा दुष्कर्म केस में फंसा है..’ साइबर ठग के झांसे से रहें सतर्क, जानिए इन मामलों को..

Cyber Fraud: बिहार में साइबर ठगी के अब ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

Cyber Fraud Case: बिहार में साइबर ठगी के मामले रोज सामने आते हैं. साइबर ठगों ने अब ठगी का एक नया तरीका खोज लिया है. अगर आपको भी किसी अंजान नंबर से फोन आता है और कहा जाता है कि आपका बेटा या बेटी किसी कांड में फंस गया है और उसे बचाने के एवज में आपको पैसे भेजने होंगे, तो आप तुरंत घबराहट में कोई फैसला मत लीजिए. ये साइबर ठग के फोन हो सकते हैं जिसके रडार पर आपका बैंक खाता है. ये आपको झांसे में रखकर आपसे पैसे ऐंठ लेंगे. ऐसे कई मामले आए दिन बिहार में सामने आ रहे हैं.

मंत्री के बेटे के साथ गलत हुआ, कहकर बेटी के नाम पर ऐंठे रुपए

जमुई के झाझा में एक दंपति साइबर फ्रॉड का शिकार बन गए. उन्हें साइबर ठगों का फोन आया और उन्होंने कहा कि वो डीजी ऑफिस से बोल रहे हैं. दंपति को कहा गया कि उनकी बेटी की सहेली ने किसी मंत्री के बेटे के साथ गलत काम किया है. उनकी बेटी भी उस कांड में लिप्त है. फोन पर दंपति को डराते हुए कहा कि उसकी बेटी को उल्टा लटका दिया है और पीट रहे हैं.उसका मर्डर करेंगे. अगर बेटी की जान बचाना चाहो तो 35 हजार भेजो. जिसके बाद डरे हुए दंपति साइबर ठग के झांसे में आ गए और 25 हजार रुपए उसे ऑनलाइन भेज दिए. जब दंपति ने अपनी बड़ी बेटी को इस बात की जानकारी दी तो उसने अपनी छोटी बहन को फोन किया. छोटी बेटी इन मामलों से अंजान थी. ये जानकर साइबर ठगी का शिकार हो जाने का एहसास दंपति को हुआ. जमुई के साइबर थाने में दंपति ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. कारोबारी किशोर कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करती है.

रेप केस में बेटे की गिरफ्तारी का भय दिखाकर 50 हजार रुपये की ठगी

पटना के पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर की रहने वाली एक महिला से साइबर ठग ने बेटे को रेप केस में फंसाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी पिछले दिनों की है. इस संबंध में महिला ने थाने में अज्ञात शातिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को थाने का पुलिसकर्मी मुकेश बताया. उसने कहा कि आपके बेटे ने रेप किया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद तरह-तरह की बातों में फंसा कर महिला को ब्लैकमेल भी किया गया. इस कारण महिला काफी डर गयी.

बेटे की रोने की आवाज सुनायी, कहा-पैसा भेजो, नहीं जायेगा जेल

पटना के इस केस में महिला ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले शख्स ने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनायी. वह बार-बार कह रहा था कि मम्मी मुझे बचा लो, मैंने कुछ नहीं किया है. ये लोग बहुत पीट रहे हैं. इसके बाद जोर-जोर से रोने लगा. रोने की आवाज सुन कर महिला काफी घबरा गयी. इसके बाद शातिर ने कहा कि तुरंत 50 हजार रुपये भेजो, नहीं तो तुम्हारा बेटा तीन साल के लिए जेल जायेगा. महिला ने तुरंत अपनी बहन के मोबाइल से शातिर के नंबर पर तीन बार में 50 हजार रुपये भेज दिये. पैसा मिलते ही शातिर ने नंबर को ब्लॉक कर दिया.

रेप केस में बेटे के फंसने की बात कहकर कर ली ठगी..

मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों ऐसी घटना सामने आयी. जिसमें गोला रोड के निवासी राकेश कुमार को ठगी का शिकार बनाया गया. उन्हें साइबर ठग ने फोन करके धमकी दी कि पुलिस विभाग से मैं बोल रहा हूं और आपका बेटा अपने दोस्तों के साथ रेप केस में पकड़ा जा चुका है .उसे बचाना चाहते हो तो 75 हजार रुपए भेजो. नहीं तो उसे जेल भेज देंगे. बेटे को बचाने के चक्कर में राकेश कुमार ने 25-25 हजार करके दो बार उसके दिए बैंक खाते के नंबर पर पैसे भेज दिए. उन्होंने ऑनलाइन नहीं बल्कि बैंक जाकर मनी ट्रांसफर किया. लेकिन जब इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन किया तो बेटे ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया. साइबर थाने में इस मामले का फिर केस दर्ज कराया. उन्हें व्हॉट्सएप कॉल करके ये धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें