सेंदरा वीरों को रोकने के लिए चेकनाका बनाये जाने पर दलमा बुरू सेंदरा समिति में आक्रोश
जमशेदपुर. दलमा बुरू सेंदरा समिति के आह्वान पर 20 मई को दिसुआ सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. समिति की ओर से इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसी बीच वन विभाग द्वारा 17 जगहों पर चेकनाका बनाये जाने व विभिन्न जिलों के 6 डीएफओ तैनात किये जाने पर सेंदरा समिति ने कड़ा विरोध किया […]
जमशेदपुर. दलमा बुरू सेंदरा समिति के आह्वान पर 20 मई को दिसुआ सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. समिति की ओर से इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसी बीच वन विभाग द्वारा 17 जगहों पर चेकनाका बनाये जाने व विभिन्न जिलों के 6 डीएफओ तैनात किये जाने पर सेंदरा समिति ने कड़ा विरोध किया है. इसको लेकर शुक्रवार को परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा में दलमा राजा राकेश हेंब्रम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस दौरान राकेश हेंब्रम ने वन विभाग के रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. पिछले दिनों वन विभाग के अधिकारियों ने गदड़ा में आयोजित बैठक में कहा था कि वे सेंदरा परंपरा में बिलकुल रोढ़ा नहीं बनेंगे. लेकिन अब सेंदरा वीरों को रोकने के लिए जगह-जगह पर चेकनाका बनाया जा रहा है. जो बिलकुल ही गलत है. यदि वन विभाग को अपने तौर-तरीके से ही सारा कुछ करना था तो सेंदरा समिति के साथ वार्ता ही नहीं करना चाहिए था. सेंदरा समिति वन विभाग के अधिकारियों का सम्मान करते हैं. इसलिए उन्हें भी सेंदरा समिति का सम्मान करना चाहिए, ना कि उनके साथ छल करना चाहिए. राकेश हेंब्रम ने कहा कि सेंदरा वीर 19 मई यानी रविवार की सुबह से ही दलमा में आना शुरू करेंगे. दलमा आने के क्रम में सेंदरा वीरों को बिलकुल तंग नहीं किया जाये. जहां तक सेंदरा के दौरान जाल, फांस व बंदूक आदि लाने पर प्रतिबंध लगाने की बात है तो इसके लिए दिसुआ सेंदरा वीर को पहले ही अपील किया जा चुका है वे इस तरह की एक भी हथियार अपने साथ नहीं लाये.
पहाड़ी पर आज होगा विशेष पूजा
दलमा राजा राकेश हेंब्रम शनिवार को दलमा की तराई गांव फदलाेगोड़ा की पहाड़ी पर विशेष पूजा करेंगे. वे शाम में पहाड़ी पर जाकर वन देवी-देवताओं का आह्वान करेंगे और उनसे दिसुआ सेंदरा मनाने की अनुमति मांगेंगे. इस दौरान वे वन देवी-देवता से अच्छी बारिश की भी कामना करेंगे. रविवार की सुबह को पुन: फदलोगोड़ा कालीमंदिर के समीप वन देवी-देवताओं को आह्वान कर पारंपरिक हथियारों की पूजा अर्चना होगी.
दिसुआ सेंदरा वीरों का होगा जुटान
दलमा में हर साल झारखंड, बंगाल, ओडिशा व बिहार से हजारों दिसुआ सेंदरा वीर आते हैं. इस वर्ष 19 मई को सुबह से दलमा की तराई गांव में सेंदरा वीरों का आना शुरू हो जायेगा. वे दलमा की तराई में गिपीतीज टांडी में रात्रि विश्राम करेंगे और 20 मई को तड़के सुबह दलमा पहाड़ी पर शिकार खेलने के लिए कूच करेंगे.