12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में बेटी की हत्या कर शव छिपाने के आरोपी पिता समेत छह गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद

पलामू में बेटी की हत्या कर शव छिपाने के आरोप में पिता समेत छह आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गयी है.

मेदिनीनगर, सैकत: पलामू पुलिस ने बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव छिपाने के आरोपी पिता समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कुल्हाड़ी समेत अन्य सामान को बरामद कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को पम्मी कुमारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया. एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस हत्याकांड में पिता समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ मार्च को पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के सलतुआ ग्राम में नदी के किनारे एक बच्ची का शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. पुलिस अनुसंधान में पता चला था कि मृतका का नाम पम्मी कुमारी है.

छह गिरफ्तार, टांगी बरामद
पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने जानकारी दी कि बेटी की हत्या कर शव छिपाने के आरोप में उसके पिता मथुरा सिंह, भाई जितेंद्र सिंह समेत संजय सिंह, हरेंद्र सिंह, बिगु सिंह, रामचंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयोग की गयी टांगी (कुल्हाड़ी) व अन्य सामान बरामद किया गया है.

बेटी की हत्या कर पिता ने जंगल में दफना दिया था
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव के मथुरा सिंह ने अपनी 15 वर्षीया बेटी पम्मी कुमारी की हत्या कर उसकाक शव को जंगल में दफना दिया था. बताया जाता है कि आरोपी अक्सर गांजा के नशे में धुत्त रहता है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी थी. इसके बाद चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. मजिस्ट्रेट चैनपुर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार की मौजूदगी में सेवरी नदी के समीप कटुवल दह के पास खोदे गये ट्रेंच से शव को निकाला गया था. इसी क्रम में अनुसंधान के दौरान पुलिस को छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें