बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना इलाके के हकदार पाड़ा के रहने वाले दो सगे भाइयों का पेड़ से झूलता शव मिलने से परिवार समेत इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मृतक भाईयों का नाम प्रभाष घोष (30) तथा विभाष घोष (32) बताया है. दोनों के ही शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु कालना महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. एक ही दिन दो सगे भाइयों का फांसी से झूलता शव मिलने को लेकर इलाके में तरह-तरह का चर्चा है. यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का इसे लेकर फिलहाल रहस्य बना हुआ है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
हत्या या आत्महत्या बना हुआ है रहस्य
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्वस्थली थाना के पाटुली ग्राम पंचायत के हालदार पाड़ा के रहने वाले विभास घोष और प्रभास घोष दो सगे भाई थे. विभास की शादी हो चुकी है लेकिन प्रभास सिंगल हैं. मां, पिता, बहू, छोटी भतीजी के साथ प्रभास का खुशहाल परिवार गांव में रहता है. परिवार सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह दोनों भाई खेत के काम सहित विभिन्न कार्यों के लिए घर से निकले थे. प्रभास दोपहर के आसपास घर लौटने पर दोपहर का भोजन कर पुनः खेत पर चला गया. दूसरी ओर विभाष के लिए दोपहर का भोजन लेकर गया. इसके बाद देर शाम तक भी घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें ढूंढते हुए बुधवार देर रात घर से करीब 3 किमी दूर एक आश्रम के पास आम बागान में मौजूद एक आम के पेड़ से प्रभास को लटका हुआ पाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
एक घंटे की तलाश के बाद घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से विभाष का भी शव लटका हुआ मिला. विभाष के शव के पास ही उसका साइकिल भी बरामद हुआ .घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहले शवों को बरामद कर स्थानीय ब्लॉक अस्पताल के गई . जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को अभी भी कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसी घटना क्यों हुई. उन्होंने दावा किया कि दोनों भाइयों के बीच में कोई अशांति नहीं थी. दोनों भाइयों के बीच अच्छे संबंध थे हालांकि यह हत्या नहीं आत्महत्या है, लेकिन इस असामान्य मौत के पीछे क्या रहस्य छिपा है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस रहस्यमई घटना को इलाके में जोरदार चर्चा है.
आधार कार्ड को निष्क्रिय करना राजनीतिक खेल : ममता बनर्जी