Loading election data...

बिहार के सीतामढ़ी में ट्रक ने ऑटो को रौंदा, तीन यात्रियों की मौत, आधा दर्जन घायल अस्पताल में भर्ती

बिहार के सीतामढ़ी में एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगेां की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2024 11:00 AM

बिहार के सीतामढ़ी में एक ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी जिसमें अबतक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. घटना मोहनपुर चौक के पास की है. मंगलवार की देर रात को रेलवे स्टेशन से सोनबरसा जा रही ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी. ऑटो में सवार लोग इस हादसे का शिकार हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

सीतामढ़ी में मंगलवार की देर रात को सड़क पर एक ट्रक काल बनकर दौड़ी. एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में कुल 9 लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आयी है. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है. जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

ALSO READ: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित किया, उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर हुई कार्रवाई

बोले पुलिस पदाधिकारी..

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को ऑटो से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. राम कृष्ण (सब-डिविजनल पुलिस पदाधिकारी,सीतामढ़ी) ने इस दुर्घटना को लेकर बताया कि मंगलवार की रात को इस हादसे की सूचना मिली की करीब 10:30 बजे एक ऑटो जो रेलवे स्टेशन से सोनबरसा जा रही थी. मोहनपुर चौक के पास उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. बताया कि ऑटो में सवार 9 लोगों में से 3 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. बाकि लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से जा रही थी ऑटो

मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से इस ऑटो में कुछ लोग सवार हुए थे जो सोनबरसा जा रहे थे. इसी दौरान मोहनपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में एक नेपाल का रहने वाला व्यक्ति भी बताया जा रहा है. जबकि महिला की भी जान गयी है. एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version