Loading election data...

बिहार: आरा में बालू घाट पर फायरिंग में दो लोगों की मौत, आपसी वर्चस्व को लेकर चली ताबड़तोड़ गोली

आरा में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. आपसी बर्चस्व को लेकर बालू घाट पर गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 2, 2024 2:39 PM

आरा में बालू घाट पर दो गुटों के बीच झड़प में जमकर गोलीबारी की गयी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोगों को गोली लगने की सूचना है. घटना कोईलवर के कमालुचक दियारा की है. जहां आपसी बर्चस्व में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है. लगभग 10 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है. दोनों मृतक और जख्मी को गुड्डू राय गिरोह का बताए जा रहा हैं.

आरा में बालू घाट पर गोलीबारी..

आरा के कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुरचक दियारा में ये घटना घटी है. सोन नदी के पास गदहिया घाट पर दो पक्षों के बीच विवाद छिड़ गया. आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों पक्ष उलझ गए. विवाद इस कदर बढ़ता गया कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गयी. इस हमले में कई लोगों को गोली लगने की सूचना है. वहीं गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति जख्मी है. सभी सारण के रहने वाले हैं.

ALSO READ: बिहार में राजनाथ सिंह खूब गरजे, बोले- ‘ जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी भारत मार सकता है..’

दो लोगों की मौत, जख्मी की भी हुई पहचान

गोली लगने से जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान सारण जिले के चकिया, डोरिगंज निवासी हूंगी महतो के पुत्र विकास महतो (उम्र 20 साल) और तुलसी राय के पुत्र सुदर्शन राय (उम्र 40 वर्ष) है. वहीं जख्मी की पहचान सारण के चकिया, डोरिगंज निवासी रजक महतो के पुत्र पूर्णमासी महतो के रूप में की गयी है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी की इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोईलवर थाने की पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा के सदर अस्पताल भेजा गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार को अहले सुबह की है. बता दें कि बालू घाट पर वर्चस्व की आग में बंदूकें पहले भी गरजी हैं. ऐसी घटनाएं पूरे इलाके के लिए दहशत बनकर आती हैं. आरा में हुई इस घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है. मृतकों के घरों में मातम पसरा है.

Next Article

Exit mobile version