Delhi Excise Policy Case: बढ़ी अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, ईडी ने जारी किया नया समन

delhi excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुश्किलें बढ़ गईं हैं. ईडी ने नया समन जारी किया है.

By Amitabh Kumar | February 23, 2024 1:19 PM
an image

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुश्किलें बढ़ गईं हैं. जानकारी के अनुसार ईडी केजरीवाल को फिर नया समन जारी किया है. आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को उन्हें पेश होने को कहा गया है.

26 फरवरी को केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा गया

केंद्रीय एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियिम यानी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत सातवां समन जारी किया है और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की उस दलील को खारिज करने का काम किया है जिसमें उनकी पेशी के लिए नया नोटिस देना गलत होने की बात कही गई है, क्योंकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार, सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 फरवरी को जांच एजेंसी के सामने पेश होने तथा अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

ED के सामने पेशी से पहले अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की पत्नी से की बात, कल्पना सोरेन ने ‘एक्स’ पर किया ये पोस्ट

कोर्ट ने क्या कहा था

यहां चर्चा कर दें कि ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में उसके समन की अवज्ञा करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नयी शिकायत दर्ज करायी थी. कोर्ट ने केजरीवाल को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने की छूट दी थी, साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले महीने की 16 मार्च की तारीख तय की थी. कोर्ट की ओर से यह भी कहा था कि शिकायत के विषय और रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री से, प्रथम दृष्टया यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 174 के तहत अपराध बनता है. आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं.

Exit mobile version