नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 8470 पर पहुंच गयी है. दिल्ली में 24 घंटे में 472 नये केस मिले हैं. राजधानी में यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कोरोना से दिल्ली में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार राजधानी में कोरोनावायरस से अबतक 115 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 8470 पर पहुंच गयी है. वहीं राजधानी में 3000 से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है.
दिल्ली सीएमओ की डेटा के अनुसार 2 मई से 14 मई तक राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में दोगुना से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है. 2 मई को जहां राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 4122 थी, वही 14 मई तक रह बढ़कर 8400 से अधिक हो गयी है. राजधानी में 12 दिनों में मौत की आंकड़ों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है.
Also Read: कोरोना वायरस के कारण करीब 48 प्रतिशत भारतीय छात्रों की विदेश पढ़ने की योजना प्रभावित : रिपोर्ट
एलजी-सीएम की बैठक आज– दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल आज समीक्षा बैठक करेंगे. उनके साथ आपदा प्रबंधन के अधिकारी होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने परसों लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे. 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले हैं. आज इसपर उपराज्यपाल के साथ हमारी बैठक है, जिसके बाद हम प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजेंगे.
देश में अब तक 78000 से अधिक मामले- देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है. वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.