PM Modi in Bharat Mandapam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इसी साल जनवरी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है. बता दें, संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है.इस दौरान पीएम मोदी ने पंचायत और ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.
स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी- पीएम मोदी
भारत मंडपम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि समान आवास मॉडल का पालन करने वाले पिछले प्रशासनों के विपरीत, हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी है. साथ ही निर्माण में मालिक-संचालित दृष्टिकोण लागू किया है. ब्लॉक पंचायत आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं. नया भारत दिल्ली में भारत मंडपम में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि शासन में सुधार चाहते हैं.
In contrast to previous administrations that followed a uniform housing model, our government has prioritized the use of locally sourced materials and implemented an owner-driven approach in construction…Block Panchayats play a huge role in the Aspirational Block… pic.twitter.com/b0PTSRzURw
— ANI (@ANI) September 30, 2023
25 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में आया बदलाव
भारत मंडपम में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को बदल दिया है. जीवन की गुणवत्ता में बदलाव आया है. इस दौरान मेघालय के कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में गाना गाया. बता दें, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचें है.
"The Aspirational Districts Program has changed the lives of more than 25 crore people in 112 districts of the country. There has been a change in the quality of life," says PM Modi at Bharat Mandapam, in Delhi pic.twitter.com/KoxXUmsyMF
— ANI (@ANI) September 30, 2023
दिल्ली के भारत मंडपम में पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस सोच से बाहर आना होगा कि सब कुछ सरकार करेगी, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा अनुभव है कि जिन ब्लॉकों या जिलों में समाज को एकजुट करने की शक्ति होती है, वहां नतीजे जल्दी मिलते हैं. यही है. दिल्ली के भारत मंडपम में पीएम मोदी ने कहा आज स्वच्छता का अभियान अपनी जगह बना चुका है और एक ऐसा माहौल बना है कि गंदगी नहीं फैलानी चाहिए.
"We have to come out of this thinking that the government will do everything, the power of society is the biggest power. In my experience, results are achieved quickly in those blocks or districts where there is power to unite the society. This is the reason that today the… pic.twitter.com/6Xjy7eMh5j
— ANI (@ANI) September 30, 2023