9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरानी दिल्ली की मस्जिदों में रह रहे थे 185 जमाती, प्रशासन की जांच के बाद 102 में से 52 निकले कोरोना पॉजिटिव

पुरानी दिल्ली में रह रहे 102 जमातियों में 52 कोरोना पॉजिटिव पाए गए

तबलीगी जमात के भारत में प्रवेश करने के बाद कोरोना की रफ्तार जिस गति से बढ़ रही है वो किसी से छिपा नहीं है, इसी के तहत दिल्ली पुलिस को ये पता चला कि निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के जो कार्यक्रम हुए थे उनमें से कई लोग मध्य दिल्ली के चाँदनी महल में रह रहे हैं. जिनमें से 185 देशी विदेशी जमाती उस इलाके में रह रहे हैं, इनमें 138 विदेशी और 47 देसी जमाती हैं. इसके बाद सरकार एजेंसियों ने चाँदनी महल के 13 मस्जिदों में एक तलाशी अभियान चलाया.

जिसमें 102 जमातियों को खोज निकाला गया बस फिर क्या था प्रशासन ने उसके बाद उनलोगों की जांच करना शुरू कर दिया. प्रारंभिक जांच के बाद 102 लोगों में से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद प्रशासन ने दिल्ली के चाँदनी महल इलाके को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया गया है. इलाके में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है, सभी जरूरी का सामान उन तक पहुंचाई जा रही है.

आपको बता दें कि चाँदनी महल में इससे पहले कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत हो गयी है. जिस वजह से इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

आपको बता दें कि पुलिस को 185 लोगों की सूचना मिली थी उनमें से 18 विदेशी महिलाएं भी थीं. जो कुछ लोगों के घर में रुकी हुई थी. इनका पता चलते ही प्रशासन ने छह अप्रैल को 102 जमातियों को निकालकर गुलाबी बाग स्थित क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया, यहां सभी के सैंपल लिए गए. शुरुआत में 52 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला.

बाद में इनकी संख्या 53 हो गई. इधर, इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का पता चलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बहरहाल डीएम की ओर से पुलिस के अलावा पूरे प्रशासनिक अधिकारियों को पुरानी दिल्ली में तैनात कर दिया गया है. जिन 13 मस्जिदों से जमातियों को निकाला गया था उन मस्जिदों के आसपास पूरे इलाके को सील कर दिया गया.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel