26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi News: दिल्ली में बाल-बाल बचे 21 बच्चे, स्कूल बस और तीन कार में लगी आग

Delhi News: दिल्ली में आज एक स्कूल बस में आग लग गयी. बस में सवार 21 बच्चे और ड्राइवर बाल-बाल बच गये. तीन दमकल इंजनों ने आग पर काबू पा लिया. कोई हताहत नहीं हुआ.

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक स्कूल बस में आग लग गयी. बस में 21 बच्चे और ड्राइवर सवार थे. तत्काल तीन दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग (Fire Department) ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-7 में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल (Bal Bharati Public School) से बस में आग लगने की सूचना दी गयी थी. दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों ने समय रहते सभी बच्चों और ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया. स्कूल बस के अलावा वहां खड़ी तीन कारों में भी आग लग गयी.

2:15 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को आया फोन

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (Delhi Fire Department) ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-7 से दिन में करीब 2:15 बजे एक फोन कॉल आया. इसमें बताया गया कि साईं बाबा मंदिर टी प्वाइंट के पास एक स्कूल बस में आग लग गयी है. दमकल वाहनों ने वहां जाकर आग पर काबू पा लिया. जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो पाया कि एक बाल भारती पब्लिक स्कूल बस (टेंपो ट्रैवलर) में आग लगी है. इस बस में 21 बच्चों के साथ ड्राइवर भी सवार था. पास की तीन कारों में भी आग लग गयी.

Also Read: Delhi Crime News: दिल्ली में स्कूल जा रही लड़की पर चाकू से हमला, मां ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

2:50 बजे आग पर पा लिया गया काबू

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि दमकलकर्मियों ने सभी बच्चों को समय रहते बस से सुरक्षित निकाल लिया. ड्राइवर को भी सुरक्षित बचा लिया गया. तीन दमकल इंजनों की मदद से 2:50 बजे सभी गाड़ियों में लगी आग को बुझा दिया. इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.

Also Read: Delhi Metro Blue Line News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर फिर आई तकनीकी गड़बड़ी, सेवाएं रहीं प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें