14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली और मुंबई में कोरोना के संक्रमण से 41 की मौत, 7843 नये केस मिले

Coronavirus Update: कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली मुंबई में 41 लोगों की जान चली गयी है. बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित भी हुए हैं. कोरोना का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें...

Coronavirus Update: कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ दिल्ली (Corona in Delhi) और मुंबई (Corona in Mumbai) में 41 लोगों की कोरोना संक्रमण (Covid19 Infection) की वजह से मौत हो गयी. वहीं, इन दोनों जगहों पर इस दौरान 7,843 नये केस भी सामने आये. दिल्ली में एक दिन में 31 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हुई. मुंबई में 10 लोगों की जान गयी है.

दिल्ली में 31 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,028 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान 9,127 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर गये. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में कुल 57132 सैंपल की जांच की गयी. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 42,010 हो गयी है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,681 हो गया है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो यह 10.55 फीसदी है.

मुंबई में 1815 कोरोना संक्रमित मिले

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 1815 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. 753 लोग संक्रमण से मुक्त हुए और स्वस्थ होकर अपने घर गये. इस दौरान कोविड19 से संक्रमित 10 लोग जिंदगी की जंग हार गये. मुंबई में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22,185 है. सरकार की ओर से जारी डाटा में यह जानकारी दी गयी है.


Also Read: ओमिक्रॉन पर WHO ने दी चेतावनी, दिल्ली में कोरोना से 30 की मौत, मंडाविया कल 9 राज्यों के साथ करेंगे बैठक

केरल में कोरोना से 70 की मौत

केरल में कोरोना के संक्रमण से 70 लोगों की मौत हो गयी है. ये आंकड़े पिछले 24 घंटे के हैं. इस दौरान कोरोना के 55,475 नये मामले सामने आये हैं. 30,226 लोगों ने संक्रमण को मात दी. कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्यों में शुमार केरल में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,365 हो गयी है. मौत का आंकड़ा 52,141 तक पहुंच गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें