दिल्ली और मुंबई में कोरोना के संक्रमण से 41 की मौत, 7843 नये केस मिले
Coronavirus Update: कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली मुंबई में 41 लोगों की जान चली गयी है. बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित भी हुए हैं. कोरोना का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें...
Coronavirus Update: कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ दिल्ली (Corona in Delhi) और मुंबई (Corona in Mumbai) में 41 लोगों की कोरोना संक्रमण (Covid19 Infection) की वजह से मौत हो गयी. वहीं, इन दोनों जगहों पर इस दौरान 7,843 नये केस भी सामने आये. दिल्ली में एक दिन में 31 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हुई. मुंबई में 10 लोगों की जान गयी है.
दिल्ली में 31 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,028 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान 9,127 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर गये. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में कुल 57132 सैंपल की जांच की गयी. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 42,010 हो गयी है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,681 हो गया है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो यह 10.55 फीसदी है.
Delhi logs 6,028 COVID cases (57132 tests), 9,127 recoveries, and 31 deaths today
Active cases: 42,010
Death toll: 25,681
Today's positivity rate: 10.55% pic.twitter.com/VmUgFxLkpk— ANI (@ANI) January 25, 2022
मुंबई में 1815 कोरोना संक्रमित मिले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 1815 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. 753 लोग संक्रमण से मुक्त हुए और स्वस्थ होकर अपने घर गये. इस दौरान कोविड19 से संक्रमित 10 लोग जिंदगी की जंग हार गये. मुंबई में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22,185 है. सरकार की ओर से जारी डाटा में यह जानकारी दी गयी है.
Mumbai reports 1815 new #COVID19 cases, 753 recoveries and 10 deaths in the last 24 hours.
Active cases 22,185 pic.twitter.com/H9LzKhrjq5
— ANI (@ANI) January 25, 2022
केरल में कोरोना से 70 की मौत
केरल में कोरोना के संक्रमण से 70 लोगों की मौत हो गयी है. ये आंकड़े पिछले 24 घंटे के हैं. इस दौरान कोरोना के 55,475 नये मामले सामने आये हैं. 30,226 लोगों ने संक्रमण को मात दी. कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्यों में शुमार केरल में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,365 हो गयी है. मौत का आंकड़ा 52,141 तक पहुंच गया है.
Kerala reported 55,475 new COVID cases, 30,226 recoveries, and 70 deaths in the last 24 hours
Active cases: 2,85,365
Death toll: 52,141— ANI (@ANI) January 25, 2022
Posted By: Mithilesh Jha