दिल्ली में 6 बिहारी उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत, जानें कैसा रहा नतीजा

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार 6 बिहारी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें थे जिसमें से 4 ने जीत दर्ज की है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 9, 2025 6:07 PM

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की. इस चुनाव में दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के मुद्दे भी छाए रहे. खासकर बिहार से जुड़े लोगों के मुद्दे चुनावी चर्चा में थे, और यही वजह है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और चुनाव जीतने वाली बीजेपी ने बिहार से जुड़े उम्मीदवारों को टिकट दिया था. 6 बिहारी उम्मीदवारोंमें से चार ने इस बार जीत हासिल की है.

6 बिहारी उम्मीदवार आजम रहे थे थे किस्मत

  • बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर संजीव झा ने बुराड़ी सीट से 20,870 वोटों से जीत दर्ज की
  • द्वारका विधानसभा सीट से विनय मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर द्वारका से चुनाव लड़ा, लेकिन 7,829 वोटों से हार गए
  • किरारी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल झा वत्स ने किरारी विधानसभा सीट से 21,871 वोटों से जीत हासिल की.
  • लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर सीट से 11,542 वोटों से जीत दर्ज की.
  • मालवीय नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह 2,131 वोटों से हार गए
  • विकासपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर डॉ. पंकज कुमार सिंह ने विकासपुरी सीट से 13,364 वोटों से जीत हासिल की.

दिल्ली की राजनीति में बिहार का रहा है दबदबा

बिहार के नेताओं का दिल्ली की राजनीति पर प्रभाव देखा जा सकता है, यही वजह है कि बीजेपी ने मनोज तिवारी के चेहरे पर भी चुनाव लड़ा था. हालांकि, करारी हार के बाद उनका चेहरा पीछे कर दिया गया. इसके अलावा, छठ पूजा के दौरान हर साल यमुना की गंदगी पर चर्चा होती है. छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें.. 2% के खेल से कैसे केजरीवाल हुए फेल? बीजेपी ने जीती 48 सीटें

यह भी पढ़ें.. Delhi Result : दिल्ली के बाद पंजाब में भी आप को हिला सकती है बीजेपी, मिलने लगे संकेत

Next Article

Exit mobile version