75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने फहराया 115 फीट ऊंचा तिरंगा, अन्ना आंदोलन को किया याद
Happy Independence Day 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने अन्ना आंदोलन के दिनों का जिक्र करते हुए कहा, मुझे याद आ गया, कैसे अन्ना जी भारत माता की जय कहते थे.
Happy Independence Day देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि आज मुझे याद आ गया, कैसे अन्ना जी भारत माता की जय कहते थे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में ऐसे 500 तिरंगे बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पांच तिरंगे आज बनकर तैयार हो गए हैं. 26 जनवरी तक 500 तिरंगे बनकर तैयार हो जाएंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा मकसद है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले, तो उसे एक-दो तिरंगे दिखाई दें जिससे उसमें देशभक्ति की भावना जाग सके.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today unfurled a 115-feet-high National Flag in his constituency New Delhi. "While hoisting the flag, I recollected the 'Anna Andolan' days, how Anna Ji would say "Bharat Mata Ki Jai", he said at the event.#IndependenceDay pic.twitter.com/EEPDiO2hlG
— ANI (@ANI) August 15, 2021
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की पूर्व संध्या पर शनिवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम (Deshbhakti Curriculum) को हरी झंडी देते हुए कहा कि हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति की पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा, ये हम लोगों की शहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति पाठ्यक्रम दिल्ली के स्कूलों में लागू होने के लिए तैयार है. बच्चों के मन में देश के प्रति प्यार और देशभक्ति ही उनको आजादी के हमारे दिवानों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित करेगी. सभी पैरेंट्स, बच्चों और टीम एजुकेशन को बधाई.
Also Read: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 55 अवैध पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद