Aaj Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन दिल्ली-UP में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | February 3, 2025 4:29 PM
an image

Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में उमड़-घुमड़ कर बादल छाए हुए है. अनुमान है कि आज देर रात से बारिश शुरू हो सकती है.

Aaj ka mausam- rain alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं चल सकती है.

Weather forecast- दिल्ली में बारिश की संभावना

दिल्ली एनसीआर में एक साथ दो-दो पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Weather forecast – पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान एक बार फिर दहाई अंक से नीचे आ सकता है.

Weather forecast- फिर बढ़ सकती है सर्दी

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने का भी अनुमान है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हो सकती है.

Aaj ka mausam- दो दिनों तक हो सकती है बारिश

आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. इसके कारण बारिश होगी, साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती है. लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है.

Aaj ka mausam- फिर बढ़ेगी सर्दी
Exit mobile version