नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) अगले दो सालों में होने वाले 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में हिस्सा लेगी. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की नौवीं बैठक को संबोधित कर रहे थे.
केजरीवाल ने दिसंबर 2020 में ही एलान कर दिया था कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं आज उन्होंने छह राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं, केजरीवाल ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. बता दें कि दिल्ली के बाहर चुनावों में अभी तक केजरीवाल को बहुत कामयाबी नहीं मिली है.
पंजाब में भी पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा दम दिखाया था. लेकिन पार्टी को विशेष कामयाबी नहीं मिल पायी थी. इसके अलावे गोवा और हरियाण विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने ताल ठोकी थी. लेकिन दोनों राज्यों में पार्टी का एक भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर पाया. 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में पार्टी का एक भी विधायक नहीं पहुंच सका.
Also Read: दिल्ली हिंसा की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, न्यायिक जांच आयोग के गठन की मांग
किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस पर हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. उसके असली गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए. फर्जी केस नहीं होने चाहिए. किसानों के मुद्दे अभी खत्म नहीं हुए है, किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा. हम सब को किसानों का साथ देना है.
केजरीवाल ने कहा कि आज देश का किसान बहुत दुखी है. 70 साल से सभी राजनीतिक पार्टियों ने किसानों को धोखा दिया है. अब ये जो 3 कृषि कानून आये हैं. ये तीनों कानून किसानों से खेत छीनकर चंद पूंजीपतियों को सौंप देंगे. बता दें कि केजरीवाल शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.