त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पर AAP का कब्जा, बीजेपी किला ध्वस्त करने में जुटी

Trilokpuri assembly constituency : त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली का एक एससी रिजर्व सीट है. विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग निम्न आयवर्ग के हैं.

By Rajneesh Anand | January 11, 2025 4:11 PM
  • दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
  • 8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

Trilokpuri assembly constituency : त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. त्रिलोकपुरी एक अनुसूचित जनजाति रिजर्व सीट है और यहां से वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के रोहित कुमार महरौलिया ने बीजेपी की किरण को पराजित किया था. इस बार आप ने अंजना पारचा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र का इतिहास

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के गरीब इलाकों में से एक है. यहां 1975-76 में झुग्गियों को हटाकर काॅलोनी बनाई गई थी. इलाके में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अधिक है, साथ ही यहां मुस्लिम आबादी भी है. अगर यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति की बात करें तो अधिकतर लोग निम्न आय वर्ग के हैं और ज्यादातर ब्लू कॉलर वाले लोग हैं जो शारीरिक श्रम करके अपनी आजीविका चलाते हैं. त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र एक तरह से आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गया है, पिछले दिन विधानसभा चुनाव में यहां से आप के ही उम्मीदवार विजयी हुए हैं. 2013 और 2015 में यहां से आप के राजू धिंगन चुनाव जीते थे, जबकि 2020 में आप के ही रोहित कुमार महरौलिया चुनाव जीते हैं. 1993 से 2003 तक यहां से कांग्रेस के ब्रह्म पाल विधायक रहे, उसके बाद 2008 में बीजेपी के सुनील कुमार यहां से विधायक बने थे.

पूर्वी दिल्ली पर आप का कब्जा

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र पर अगर ध्यान दें, तो यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 7 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. यह चुनाव बीजेपी और आप दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप अपने गढ़ बन चुके त्रिलोकपुरी को गंवाना नहीं चाहेगी, जबकि बीजेपी किसी भी हाल में इस क्षेत्र पर कब्जा चाहेगी. आम आदमी पार्टी के लोक लुभावन योजनाओं के वजह से भी त्रिलोकपुरी पर उसका कब्जा लगातार तीन चुनाव से बरकरार है.

इसे भी पढ़ें : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पर नहीं है किसी पार्टी का दबदबा, दलबदलुओं ने किया है राज

 तुगलकाबाद विधानसभा से हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप, बीजेपी भी कमर कस कर तैयार

Exit mobile version