10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB की छापेमारी के बाद ‘आप’ नेता अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, आप विधायक अमानतुल्ला खान को एक फर्जी और आधारहीन मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को खान को नोटिस जारी किया था

दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान एसीबी की टीम पर खान के रिश्तेदारों और उनके अन्य परिचित लोगों ने कथित तौर पर हमला किया.

एसीबी ने 24 लाख रुपये किए बरामद

एसीबी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और 24 लाख रुपये तथा बिना लाइसेंस वाला एक हथियार बरामद किया. आप ने ओखला से विधायक खान का बचाव करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी भाजपा की एक नई साजिश है और उन्हें फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है ताकि आप पार्टी को बदनाम किया जा सके.

आप ने बयान जारी कर दी ये सफाई

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, आप विधायक अमानतुल्ला खान को एक फर्जी और आधारहीन मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को खान को नोटिस जारी किया था. ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Also Read: ED Raids: शराब नीति भ्रष्टाचार मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी
एसीबी ने खान पर धमकाने का लगाया आरोप

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है. इससे पहले, एसीबी ने उपराज्यपाल के सचिवालय को पत्र लिखकर खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया था. एसीबी ने पत्र में दावा किया था कि खान ने अपने खिलाफ मामले में गवाहों को धमकाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें