आप विधायक अमानतुल्ला खान की बढ़ी मुश्किलें, समर्थकों ने ACB अधिकारी के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
अधिकारियों ने बताया कि जामिया नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एसीबी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें खान के समर्थक एसीबी के अधिकारियों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को जामिया नगर में आप विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी.
#WATCH | Delhi: Supporters of AAP MLA Amanatullah Khan manhandled an Anti Corruption Bureau official during raids at the residence of the AAP MLA in Jamia Nagar, on 16th September.
(Video Source: ACB) pic.twitter.com/dcyKv5LXTQ
— ANI (@ANI) September 18, 2022
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में, लोगों का एक समूह एसीबी के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहा है. उनमें से एक आदमी एक अधिकारी से पूछता है, आप यहां क्यों आए हो?’ एसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में चार परिसरों पर छापेमारी की थी और बोर्ड के अध्यक्ष खान को भी गिरफ्तार किया था.
विधायक के समर्थकों ने किया मारपीट
एसीबी ने कहा है कि जैसे ही एसीबी की टीम खान के आवास पर पहुंची, उस पर उनके रिश्तेदारों और विधायक को जानने वाले अन्य लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि जामिया नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एसीबी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
Also Read: ACB की छापेमारी के बाद ‘आप’ नेता अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
एसीबी ने 24 लाख रुपये किए थे बरामद
एसीबी ने शुक्रवार की छापेमारी के दौरान 24 लाख रुपये नकदी, बिना लाइसेंस के दो हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए थे. एसीबी के अनुसार खान ने भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों के बीच, सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया. एसीबी का आरोप है कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर भी दिया है.