17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली आबकारी मामले में AAP को बनाया जाएगा आरोपी, सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने दाखिल किया जवाब

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को ईडी और सीबीआई दोनों की जांच का सामना करना पड़ रहा है. उन पर सीबीआई ने कुछ शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति में बदलाव लाने का आरोप है.

Delhi Liqure Case: आम आदमी पार्टी की मुश्किले बढ़ सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क मामले में ‘आप’ को आरोपी बनाने पर विचार कर रही है. कोर्ट में ईडी ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की धारा 70 के तहत आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं. ईडी ने कहा कि इसे अतिरिक्त जांच किये जाने में आसानी होगी. कोर्ट में यह बाते ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कही. बता दें राजू 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. दरअसल अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की ओर से दायर जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह सवाल उठाया था.

SC में ईडी और सीबीआई ने दाखिल किया जवाब

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा कि वह दिल्ली आबकारी नीति संबंधी मामलों में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं. दोनों जांच एजेंसियों की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ से कहा कि उन्होंने राज्य को निर्देश दिये हैं कि एजेंसियां आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने पर विचार कर रही हैं. हालांकि, पीठ ने राजू से मंगलवार को इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा कि क्या सीबीआई और ईडी की जांच वाले मामलों में आप के खिलाफ अलग-अलग आरोप होंगे.

राजू ने यह बयान तब दिया जब पीठ आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिन्हें आबकारी नीति के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसियों ने अक्सर कहा है कि आप उन हितधारकों से प्राप्त रिश्वत की लाभार्थी थी, जिन्हें बदले में शराब लाइसेंस प्राप्त हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि आप ने इस धन का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया था.

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को ईडी और सीबीआई दोनों की जांच का सामना करना पड़ रहा है. उन पर सीबीआई ने कुछ शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति में बदलाव लाने का आरोप है. केंद्रीय ऐजेंसी ने जांच के बाद दावा किया था कि सिसोदिया ने आप के मीडिया प्रभारी विजय नायर के साथ मिलकर अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति 2021 के तहत उपलब्ध लाभ मार्जिन को पिछले 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने में अहम भूमिका निभाई थी.

भाषा इनपुट से साथ

Also Read: ‘राजस्थान में फिर सत्ता मिली तो केंद्र में भी आएगी कांग्रेस सरकार’, बोले खरगे- लाल डायरी में लिखी है यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें