जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury) विवादों में घिर गए. हालांकि यह ट्वीट अब अधीर रंजन चौधरी के टाइमलाइन पर उपलब्ध नहीं है. सोशल मीडिया मंचों पर चौधरी के नाम से जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जा रहा है, उसमें राजीव गांधी को श्रद्धांजलि (rajiv gandhi death anniversary) देते हुए लिखा गया है. जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. इसके बाद कांग्रेस नेता ने दूसरा ट्वीट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury's now-deleted tweet; he had posted this earlier today. pic.twitter.com/EF77RlskQE
— ANI (@ANI) May 21, 2022
अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. ट्वीट पर विवाद खड़ा होने के बाद चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, ट्विटर अकाउंट में मेरे नाम से आये ट्वीट का मेरी अपनी राय से कोई संबंध नहीं है. उन ताकतों की ओर से यह दुष्प्रचार फैलाया गया है जो मेरे प्रति शत्रुता का भाव रखती हैं.
विरोधी दलों ने साधा निशाना
भाजपा नेता आमित मालवीय ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, अधीर रंजन ने सच को सच कहने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस को खुद को नीचे करने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं है जब वह सेल्फ गोल का काम इतना अच्छा करती हो.
अधीर रंजन का ट्वीटर अकाउंट हैक
अधीर रंजन चौधरी ने साऊथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट को हैक करके इस तरह का कंटेंट पोस्ट किया है.