तालिबानियों से बचाई गयी नाबालिग समेत गुरुद्वारे से अगवा 11 सिख पहुंचे भारत, मिलेगी नागरिकता
नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबानियों के चंगुल से आजाद होने के बाद निदान सिंह (Nidan Singh) रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं. काबुल से एक विशेष विमान से निदान सिंह सहित 11 सिख (Afghan Sikhs) भारत आये हैं. अफगानिस्तान में ही रहने वाले निदान सिंह का तालिबानियों (Taliban) ने अपहरण कर लिया था और बाद में भारत सरकार के दबाव के कारण उनकी रिहाई संभव हुई.
नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबानियों के चंगुल से आजाद होने के बाद निदान सिंह (Nidan Singh) रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं. काबुल से एक विशेष विमान से निदान सिंह सहित 11 सिख (Afghan Sikhs) भारत आये हैं. अफगानिस्तान में ही रहने वाले निदान सिंह का तालिबानियों (Taliban) ने अपहरण कर लिया था और बाद में भारत सरकार के दबाव के कारण उनकी रिहाई संभव हुई.
भारत पहुंचने पर दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन सभी का जोरदार स्वागत किया गया. सिंह की रिहाई के लिए उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. उसके बाद भारत के प्रयास से उनकी रिहाई संभव हो सकी. निदान सिंह का अपहरण 17 जून को अफगानिस्तान के पकटिया गुरुद्वारा से तालिबानियों ने किया था. एक महीने बाद उनकी रिहाई हुई थी.
निदान सिंह के साथ एक 16 साल की नाबालिग युवती सुनमित कौर का भी अपहरण किया गया था. अपहरण के बाद जबरन सुनमित को मुस्लिम बनाकर किसी से निकाह करवाया जा रहा था. ये सभी अफगानिस्तान में ही रहते हैं अैर लंबी अवधि के वीजा के तहत भारत आये हैं. अब भारत में नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन्हें नागरिकता दी जायेगी.
Also Read: अफगान आर्मी का बड़ा ऑपरेशन, 24 घंटे में मार गिराए 100 आतंकी, 45 बुरी तरह घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिख समुदाय के नेता चाबुल सिंह ने बताया कि सभी 11 लोगों का छह महीने के लिए वीजा मिला है. इनमें निदान सिंह भी शामिल हैं. अपहरण के दौरान दी गयी प्रताड़ना के बाद से वो काफी बीमार हैं. उनके रिश्तेदारों को भी वीजा मिला है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान में लंबे समय से सिख समुदाय तालिबानियों के निशाने पर हैं.
Nidan Singh (Afghan Sikh who was kidnapped a month ago and released recently) arrives in Delhi along with his family and a delegation of Afghan Sikhs. https://t.co/5ux6Oj0706 pic.twitter.com/hSQOK4coXY
— ANI (@ANI) July 26, 2020
चाबुल सिंह ने बताया कि काबुल हमले में मारे गये दो भाइयों के परिवार भी भारत गये हैं. एक बेटी जिसे जबरन शादी से बचाया गया था उसे भी भारत भेजा गया है. काबुल के गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले में 25 सिखों की मौत हुई थी. अफगानिस्तान में सिख लड़कियों की जबरन शादी कराये जाने के कई मामले सामने आये हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.