AIIMS Cyber Attack: एम्स साइबर हमले में चीन का हाथ! दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मांगी हैकर्स की जानकारी

AIIMS Cyber Attack: एम्स पर साइबर हमले के पीछे चीन का हाथ होने की बात हो रही है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर इंटरपोल के जरिए चीनी हैकर्स के बारे में जानकारी मांगी है.

By Pritish Sahay | December 18, 2022 11:50 AM
an image

AIIMS Cyber Attack: दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस इंटरपोल के जरिए हैकर्स की जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ ने इसके लिए सीबीआई को पत्र भी लिखा है. अपने पत्र के जरिए उन्होंने चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी पते के बारे में इंटरपोल से पूरी जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक इसी के जरिए साइबर हमला करने के लिए किया गया था.

हमले के पीछे चीनी हैकर्स का हाथ!: गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) के सर्वर पर करीब तीन हफ्ते पहले साइबर अटैक हुआ था. अब रिपोर्ट आ रही है कि हमले के पीछे चीनी हैकर्स का हाथ था. हैकर्स ने एम्स के पांच सर्वर को हैक कर लिया था. हालांकि, एक्स के आईटी एक्सपर्ट की टीम ने बाद में पांचों सर्वर के डेटा को फिर से हासिल कर लिया है. लेकिन हैक होने के दौरान कई अहम काम-काज मैनुअल मोड पर होने लगे थे. जिससे एम्स कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.

डेटा चुराने का था इरादा: बता दें, बीते महीने नवंबर की 23 तारीख को दिल्ली एम्स पर साइबर हमला हुआ था. तकनीकी जानकारों के मुताबिक साइबर अटैक हॉन्गकॉन्ग की दो मेल आईडी से किया गया. इस कारण इसमें चीन की भूमिका उसी समय से लगने लगी थी. फिर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही हैं मामले में चीन की संलिप्तता की बात साफ होने लगी है.

Also Read: नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, पंजाब के गुरदासपुर में फिर दिखा ड्रोन, जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा पाक

Exit mobile version