दिल्ली में कम हो रहा प्रदूषण का असर, पर्यावरण मंत्री बोले- सरकारी कर्मचारी 26 तक घर से जारी रखेंगे काम
Air Pollution in Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर कम हो रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी 26 तारीख तक घर से काम करना जारी रखेंगे. वहीं, आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ट्रकों की एंट्री 26 तारीख तक बंद रहेंगी.
Air Pollution in Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर कम हो रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी 26 तारीख तक घर से काम करना जारी रखेंगे. वहीं, आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ट्रकों की एंट्री 26 तारीख तक बंद रहेंगी. गोपाल राय ने कहा कि हम सीएनजी ट्रकों को प्रवेश देने की योजना बना रहे हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 14 सूत्री दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए किसी भी साइट को बिना सूचना के बंद कर दिया जाएगा और जुर्माना व सख्त कार्यवाही के साथ लगाया जाएगा. हमने डीपीसीसी, राजस्व और एमसीडी के साथ 585 संयुक्त निगरानी दल गठित किए हैं.वहीं, स्कूल , कॉलेज , इंस्टीट्यूट सभी फिलहाल बंद रहेंगे. 24 तारीख को बैठक के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे.
Prevailing pollution in Delhi has now been decreasing, due to various measures taken against it & the change in wind speed. Keeping this in mind, the ban on demolition & construction has now been taken back, but strict monitoring will continue:Delhi Environment Minister Gopal Rai pic.twitter.com/s9CMi1wxGU
— ANI (@ANI) November 22, 2021
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में व्याप्त प्रदूषण अब कम हो रहा है, इसके खिलाफ किए गए विभिन्न उपायों और हवा की गति में बदलाव के कारण ऐसा हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन बैन को हटाया जाता है. लेकिन, कड़ी निगरानी जारी रहेगी. गोपाल राय ने आगे बताया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार के मुकाबले प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज किया गया है. सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से नीचे बना हुआ था.
Also Read: लुधियाना में बोले पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह, मैं मरते दम तक राहुल, प्रियंका के प्रति वफादार रहूंगा