22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown 3.0 : दिल्‍ली में शराब की दुकानों पर लगा मेला, केजरीवाल बोले – कर देंगे सील

दिल्ली में जब शराब की दुकानें खुली तो बाहर लंबी कतार लग गयी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि आज दिल्ली में कुछ दुकानों पर अव्यवस्था देखी गई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमें किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और दूसरे मानदंडों के उल्लंघन के बारे में पता चलता है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गई रियायतों को वापस लेना पड़ेगा.

नयी दिल्ली : दिल्ली में जब शराब की दुकानें खुली तो बाहर लंबी कतार लग गयी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि आज दिल्ली में कुछ दुकानों पर अव्यवस्था देखी गई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमें किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और दूसरे मानदंडों के उल्लंघन के बारे में पता चलता है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गई रियायतों को वापस लेना पड़ेगा.

Also Read: Lockdown 3, Photos, Videos: शराब खरीदने की ऐसी सनक नहीं देखी! सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं

…तो बंद कर दी जायेंगी शराब दुकानें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब दुकानों के बाहर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा अगर ”आज मुझे थोड़ा दुःख हुआ कि कुछ दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा.

इससे वो अपने और अपने परिवार का नुकसान कर रहे हैं. अगर यही स्थिति रही और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा तो हम दुकानों को बंद कर देंगे. लोगों को समझना होगा कि घर से बाहर निकले से पहले मास्क पहनें .सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. अपने हाथों को लगातार साफ करते रहें.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार हमने भी रियायत दी है. पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में सबसे ज्यादा राहत है. अगर हम एकजुट होकर लड़ेंगे तो इस बीमारी से जीत जायेंगे. दिल्ली के लोगों ने डेंगू को हराया है. पांच साल पहले 16000 केस थे और साठ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. बीते साल 1500 केस थे और एक भी मौत नहीं हुई थी. हम इसी तरह लड़े तो मिलकर कोरोना को भी हरा देंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की 150 दुकान खोलने की इजाजत दे दी है. ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. दुकान पर ग्राहकों कौन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

देशभर में आज से लॉकडाउन में लोगों को रियायत दी गयी है. इन रियायतों में शराब की दुकान खोलने में भी छूट मिली है. शराब की दुकान खुलने से पहले ही कई राज्यों में लंबी लंबी लाइनें लगी गई है. लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में लग चुके हैं. छ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें